Breakingउत्तराखंडगढ़वालराजनीति
Trending

कोर्बेट नेशनल पार्क से लगे सभी गाँव में रह रहे लोगो का सरकार कराए 20 लाख का बीमा

कांग्रेस नेत्री अनुकृति गुस्साई बोली कोर्बेट नेशनल पार्क से लगे सभी गाँव में रह रहे लोगो का सरकार कराए 20 लाख का बीमा

Listen to this article

अनुकृति गोसाई लैंसडाउन विधानसभा के अन्तर्गत नैनीडंडा,के लोगों के लिये जहां सरकार द्वारा बरसों पुरानी जमीन जहां लोगों का रोजगार जमा हुआ था एक झटके में वन विभाग की जमीन कहकर रोजगार को ढा दिया गया l

दूसरी तरफ वही वन विभाग की लापरवाही के कारण एक साल में करीब 5 से 6 लोगों ने बाघ का शिकार बनकर अपनी जान गवा दी l

सरकार ने जितनी सफाई से लोगों का रोजगार छीना है क्या उनका यह फर्ज नहीं की वैसे ही लोगों की जंगली जानवरों से रक्षा कर सके या यूं मांग लो आज उत्तराखंड सरकार सिर्फ अपना फायदा देख रहीं हैं l

सरकार से यह अनुरोध करना चाहती हूं कि कॉर्बेट नेशनल पार्क से लगे हुए सभी गांव वालों का का कम से कम 20 लाख का बीमा कराया जाए ताकि अगर भविष्य में ऐसी घटनाएं हो तो उनको सही मुआवजा मिल सके साथ ही साथ रोजगार बना रहे इसके लिए पीड़ित परिवार से किसी एक को नौकरी मिलनी चाहिए अगर आज हमारा लक्ष्य जंगल को बचाना है तो उनके आसपास के लोगों को सुरक्षित करना भी उतना ही बड़ा कर्तव्य है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button