Breakingउत्तराखंडकुमाऊँगढ़वालदिल्लीदेश-विदेशदेहरादूनपर्यटनमनोरंजनराजनीति
Trending

स्मार्ट सिटी की ओर एक और कदम: सायरन, घंटाघर सौंदर्यीकरण और हिलांस आउटलेट का होगा लोकार्पण

Listen to this article

देहरादून

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार सायं 6 बजे डालनवाला थाने से देहरादून सिटी में स्थापित 13 आधुनिक लांग रेंज इमरजेंसी सायरनों का उद्घाटन करेंगे। ये सायरन आपदा जैसी आपातकालीन परिस्थितियों में लोगों को सचेत करने के उद्देश्य से लगाए गए हैं। उद्घाटन के दौरान सीएम रिमोट कंट्रोल से एक साथ सभी सायरनों को सक्रिय करेंगे, जिसकी गूंज पूरे शहर में सुनाई देगी।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि प्रथम चरण में देहरादून शहर के 13 स्थानों पर ये सायरन लगाए गए हैं। इनमें थाना ऋषिकेश, प्रेमनगर, क्लेमेंटाउन और रायपुर में 16 किलोमीटर रेंज वाले सायरन लगाए गए हैं, जबकि डालनवाला, पल्टन बाजार, राजपुर, पटेल नगर, नेहरू कॉलोनी, कैंट, वसंत विहार, पुलिस चौकी बिन्दाल और पुलिस लाइन रेसकोर्स में 8 किलोमीटर रेंज के सायरन स्थापित किए गए हैं। दूसरे चरण में विकासनगर, डोईवाला, ऋषिकेश, चकराता और अन्य स्थानों पर भी सायरन लगाने की योजना है।

मुख्यमंत्री शनिवार शाम 6ः30 बजे घंटाघर में आयोजित कार्यक्रम में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत ऐतिहासिक घंटाघर के सौंदर्यीकरण कार्यों का लोकार्पण करेंगे। घंटाघर को पारंपरिक स्वरूप में सजाते हुए यहां पर बगीचे, रंगीन फव्वारे और हाई बीम लाइटिंग लगाई गई है।

इसी कार्यक्रम में सीएम क्लेक्ट्रेट, कोरोनेशन अस्पताल, गुच्चुपानी और आईएसबीटी में स्थापित 04 आधुनिक हिलांस कैंटीन का भी शुभारंभ करेंगे। इन कैंटीनों का संचालन स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से किया जा रहा है, जहां हैंडीक्राफ्ट, पहाड़ी उत्पाद और मिलेट व्यंजन उपलब्ध होंगे। इससे स्थानीय लोगों को स्वरोजगार के अवसर भी मिल रहे हैं।

बाल भिक्षावृत्ति निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत अब तक 56 बच्चों को भिक्षा से मुक्त कर शिक्षा से जोड़ा गया है। मुख्यमंत्री इस पहल का भी लोकार्पण करेंगे।

कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह ने कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समय से सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, एडीएम (वि.रा.) केके मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, एसडीएम हरिगिरी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Faizan Khan Faizy Editorial Advisor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!