Breakingउत्तराखंडकुमाऊँगढ़वालदेहरादूनशिक्षा
Trending

मदरसा अनवारूल कुरआन जूनियर हाई स्कूल में मनाया गया 25वा उत्तराखंड स्थापना दिवस

25th Uttarakhand Foundation Day celebrated in Madrasa Anwarul Quran Junior High School

Listen to this article

देहरादून मेहुवाला के मदरसा अनवारूल कुरान जूनियर हाई स्कूल में मनाया गया उत्तराखंड का 25वा स्थापना दिवस। जिसमे मदरसे के बच्चो को उत्तराखंड की संस्कृति के बारे में मार्गदर्शित किया गया। और अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया। और जिन बच्चो ने हिफ्ज़ ए कुरान,आठवी व दसवीं कक्षा को पास किया उन बच्चो को उत्तराखंड दिवस के अवसर पर ही सम्मानित किया गया। और राज्य आंदोलनकारियों को याद किया गया। वही मीडिया से बात करते हुए मदरसे के मौलाना नूर इलाही, मौलाना जकीर व मुफ्ती मोहम्मद नाजिम अशरफ नदवी ने उत्तराखंड के इतिहास के बारे में बताया। और उत्तराखंड राज्य की 24वीं वर्षगांठ पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। और कहा की इस नए वर्ष में कदम रखते हुए राज्य को ऐसी नई ऊंचाई पर ले जाने का संकल्प आवश्यक है, जहां हमारी समृद्ध संस्कृति, परंपरा और जनहित की नीतियों का सामंजस्य हो। और हजरत मौलाना मुफ्ती सलीम साहब कासमी,शहर काजी देहरादून,हजरत मौलाना नूर इलाही नदवी नाजिम मदरसा,मुफ्ती मोहम्मद नाजिम अशरफ नदवी,हजरत मौलाना रिसालुउद्दीन हक्कानी नदवी,हजरत मौलाना गुलशेर साहब मीफताही,मौलाना खुशनूद नदवी,कारी जाकिर हुसैन,कारी अब्दुस्सलाम,कारी शमशाद कासमी,मौलाना अताउरहमान कासमी,मास्टर मोहम्मद फुरकान कहा की आइए हम सब प्रार्थना करें और शपथ लें कि हम सब मिलकर उत्तराखंड को एक समृद्ध, विकसित और सुंदर प्रदेश बनाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button