देहरादून
सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम गोरखपुर में 71वीं ऑल इंडिया रेलवे बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका आगाज सोमवार को हुआ।
29 जुलाई से दो अगस्त तक 71वीं ऑल इंडिया भारतीय रेलवे (पुरुष एवं महिला) बैडमिंटन चैपियनशिप 2024-25 के आयोजन में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से युक्त विभिन्न क्षेत्रीय रेलों एवं उत्पादन इकाइयों की टीमों से लगभग 200 खिलाड़ी ने प्रतिभाग किया।
उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल से देहरादून रेलवे में कार्यरत प्रिंस चतुर्वेदी ने गोल्ड मेडल जीता साथ ही एकता चतुर्वेदी ने सिल्वर मेडल जीत उत्तर रेलवे का नाम रोशन किया दोनों ने प्रतियोगिता में अच्छा योगदान देकर मेडल अपने नाम किया। दोनों ही खिलाड़ी बैडमिंटन के मंजे हुए खिलाड़ी है दोनों ने जिस भी रेलवे के मंडलों की टीम के साथ मैच खेले तो सभी खिलाड़ियों को पराजित कर जीत हासिल की।
बता दें कि इसमें पूर्वोत्तर रेलवे, पूर्वी सीमांत रेलवे, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, पश्चिम मध्य रेलवे, रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण मध्य रेलवे, दक्षिण पश्चिम रेलवे, केंद्रीय रेलवे विद्युतीकृत संगठन इलाहाबाद, रेलवे बोर्ड, पश्चिम रेलवे, मध्य रेलवे, उत्तर पश्चिम रेलवे, पूर्वी रेलवे, पूर्व मध्य रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे, आरडीएसओ लखनऊ, पूर्व तटीय रेलवे एवं पटियाला रेल इंजन कारखाना की टीमों के लगभग 200 पुरुष/महिला खिलाड़ी, निर्णायक एवं अधिकारीयों ने प्रतिभाग किया।