Breakingउत्तराखंडकुमाऊँक्राइमगढ़वालदेश-विदेशदेहरादूनपर्यटनमनोरंजनराजनीतिवीडियोशिक्षास्पोर्ट्सस्वास्थ्य
Trending

देहरादून मे कल रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट , जाम में फसने से पहले ज़रूर देख ले यातायात प्लान

Traffic route will be diverted in Dehradun tomorrow, see these traffic plans

Listen to this article

देहरादून

7 अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक होनी है।जिसके चलते शनिवार को केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह पहुँचेंगे देहरादून ग्रह मंत्री की सुरक्षा को देखते हुए ट्रैफिक प्लान रहेगा डायवर्ट।

शनिवार यानि कल को वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत जनपद देहरादून में यातायात रुट / डायवर्जन प्लान रहेगा ये देखे आप भी।

*यातयात पुलिस देहरादून*

 प्रेमनगर से बल्लुपूर की ओर आने वाले यातायात को आंशिक रुप से रोका जायेगा व शहर की ओर आने वाले यातायात को पंडितवाडी से लवली मार्केट होते हुए बल्लीवाला की ओर भेजा जायेगा।
 घण्टाघर से प्रेमनगर जाने वाले यातायात को आंशिक रुप से बल्लुपूर फ्लाई ओवर के ऊपर रोका जा सकता है, साथ ही बल्लुपूर चौक की ओर जाने वाले वाहनों को बल्लीवाला की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
 सांय 19:00 बजे के बाद रिस्पना से धर्मपुर की ओर आने वाले यातायात को आंशिक रुप से रिस्पना पुल पर रोका जायेगा, साथ ही धर्मपुर की ओर आने वाले यातायात को रिस्पना पुल से पुरानी बाईपास चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
 सांय 18:00 बजे से कारगी चौक से रिस्पना की ओर आने वाले भारी वाहनों को दुधली मार्ग की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
 उक्त वीवीआईपी कार्यक्रम के दृष्टिगत शहर के मुख्य मार्ग ईसी रोड / बहल चौक / दिलाराम चौक / न्यू कैन्ट रोड से जाने व आने वाले यातायात को उक्त चौराहों पर आंशिक रुप से रोका / डायवर्ट किया जायेगा।

एसएसपी ने आमजनमानस से अनुरोध किया कि असुविधा से बचने के लिए उक्त मार्गों का प्रयोग न करते हुए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें एवं उक्त कार्यक्रम के दौरान व्यवस्था बनाये रखने में देहरादून पुलिस को सहयोग प्रदान करें ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button