देहरादून
राजधानी के पीजी कॉलेज में डीएवी, डीबीएस, एसजीआरआर और एमकेपी गढ़वाल विवि से संबद्ध हैं और गढ़वाल विवि से संबद्ध कॉलेज में छात्र संघ चुनाव सात नवंबर को ही होंगे।
डीएवी महाविद्यालय देहरादून के छात्रसंघ चुनाव हेतु महानगर मंत्री उज्ज्वल सेमवाल ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के अधिकृत प्रत्याशीयों की घोषणा की।
अध्यक्ष :- यशवंत पंवार
महासचिव :- सुमित कुमार के नाम par लगी मुहर।
क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन हैं जो वर्षभर की सक्रियता व लोकप्रियता के कारण समाने कोई खड़ा नही दिख रहा हैं आज पदों पर घोषणा हुई हैं जल्द ही पूरे पैनल की घोषणा की जाएगी, व सभी अधिकृत प्रत्याशी प्रचंड विजय प्राप्त करेंगे।
इस अवसर पर प्रान्त संगठन मंत्री विक्रम फर्स्वाण, प्रान्त कोषाध्यक्ष रमाकांत श्रीवास्तव, ओम कक्कड़, पूर्व अध्यक्ष राहुल रावत, सिद्धार्थ राणा राहुल लारा शुभम सेमेल्टी, जितेंद्र बिष्ट, निखिल शर्मा, छात्रसंघ अध्यक्ष दयाल बिष्ट, सागर तोमर आदि उपस्थित रहे।