Breakingउत्तराखंड
Trending

देहरादून मे व्यापार मंडल के अध्यक्ष की मौजूदगी में सरकारी सम्पत्ति मे तोड़फोड़

Vandalism of government property in the presence of the President of the Trade Board in Dehradun

Listen to this article

कल शाम राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स तहसील परिसर मे उत्तराखंड दुग्ध संघ के द्वारा निर्माणाधीन आंचल कैफे को राजीव गांधी परिसर के कुछ व्यापारियों द्वारा पूरी तरह तहस नहस कर दिया l

आपको बता दे की बूथ का लगभग 70 प्रतिशत काम पूर्ण हो चुका था उसके बावजूद भी सरकारी सम्पत्ति मे घुसकर जबरन तोड़फोड़ की गई
सूत्रों के हवाले से ख़बर है की नॉवेल्टी शूज के मालिक केवल प्रधान ने और लगभग 20 अन्य दुकानदारों ने सुनियोजित साजिश के तहत सरकारी संपत्ति को नुकसान पुहचाया गया और इस पूरे प्रकरण के दौरान व्यापार मण्डल अध्यक्ष पंकज मैसोंन मौके पर उपस्थित थे l जब हमारे संवाददाता ने पंकज मैसोन से बात कि तो उन्होंने कहा कि कुछ व्यापारियों के फोन करने पर वो वहां पहुंचे थे और जब व्यापारियो ने सरकारी संपत्ति में तोड़ फोड़ शुरू करी तो वो ये सब देखकर वहा से चले गए।

अब सवाल ये है कि व्यापार मंडल अध्यक्ष की मौजूदगी में अगर सरकारी सम्पत्ति तोड़ी गई तो उन्हे खुद जिम्मेदार नागरिक बन पुलिस को इसकी सूचना देनी चाहिए , या फिर इन व्यापारियो को पंकज मैसोन का संरक्षण था? ऐसे में वो पुलिस के गवाह है या फिर तोड़ फोड़ करने वालो के सहयोगी ये फिलहाल जांच के बाद पता चलेगा!
इस प्रकरण मे दुग्ध संघ देहरादून के सामान्य प्रबंधक द्वारा कोतवाली नगर मे तहरीर दी है पुलिस ने विडियो के जरिए चिन्हित करके गिरफ्तारी का कार्य शुरू कर दिया है l
आपको बता दे की डेरी एवम पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा का ये ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसके जरिए वो प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर तैयार कर रहे है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button