Blog
Trending

गढ़ कौथिग मेले में आँखों के जाने माने डॉक्टर चिराग़ बहुगुणा ने लगाया फ्री कैम्प , मरीज़ों का किया चेकअप , कल रविवार को नेहरू कॉलोनी में लगेगा निःशुल्क जाँच शिविर पढ़िए पूरी खबर और कराए निःशुल्क जाँच

Senior doctor Chirag Bahuguna organized a camp and did free eye checkup of 25 people.

Listen to this article

देहरादून

गढ़वाल भ्रातृ मण्डल संस्था द्वारा आयोजित तीन दिवसीय गढ़ कौथिग मेले का आग़ाज़ हो चुका है।

मेले का आयोजन हर साल की तरह ही ग़ाफ़िक एरा के समीप पिपलेश्वर मंदिर प्रांगण में किया गया है।

फोटो- गढ़ कौथिग मेले में सम्मानित होते डॉ चिराग़ बहुगुणा

इस अवसर पर मेले में डॉ-बहुगुणा आई एण्ड ई.एन.टी केयर  के वरिष्ठ डॉक्टर चिराग़ बहुगुणा ने कैम्प लगाकर 25 लोगों की आँखों का फ़्री चेकअप किया।

डॉक्टर चिराग़ ने कहा कि कहा कि आंखें हमारे शरीर का अनमोल व नाजुक अंग हैं जिनकी देखभाल विशेष सावधानी से करनी चाहिए। उन्होंने लोगों को आंखों से जुड़े रोगों व उऩके उपचार के बारे में विशेष रूप से जानकारी भी दी । और सभी को फ़्री दवाई भी वितरण की।

गढ़वाल भ्रातृ मण्डल संस्था द्वारा डॉ चिराग़ बहुगुणा को सम्मानित भी किया गया।

आपको बता दें कि डॉक्टर चिराग़ बहुगुणा उत्तराखण्ड के कई ज़िलों में फ़्री चेकअप कैंप लगा चुके है और लोगों को अपनी सेवाएँ दे चुके है और वर्तमान में वो बहुगुणा आई एण्ड ई.एन.टी केयर में रविवार 5 नवंबर को फ़्री कैंप लगा रहे है जहां मेघावी लोगों को इसका सहारा और सुविधा भी मिलेगी।

निःशुल्क चेकअप कैम्प में ये मिलेगी सुविधाएँ

मशीनों द्वारा जाँच
दोनो जाँच पर 40 प्रतिशत छूट
चश्में के नम्बर *
दूरबीन विधि द्वारा नाक,
पर्दे की जाँच (डाइबेटिक और हाइपरटेन्सीव रेटिनोपैथी)
कान व गले का परीक्षण |
थायरॉइड, टांसिल का इलाज ।
आँखों की एलर्जी (खुजली, पानी आना)

नाक की हड्डी का टेढ़ा होना।

कम दिखाई देना

मशीनों द्वारा ऑपरेशन नाक व गले की एलर्जी का इलाजमोतियाबिन्द *

कान की दूरबीन द्वारा सफाई ।
कालापानी (ग्लूकोमा) नकसीर का इलाज ।
नाखूना (आखों में मास का बढ़ना)

कान बहने का इलाज ।

अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें 7088086057, 7579063215

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button