Breakingउत्तराखंडक्राइमगढ़वालदेहरादून
Trending

बिना लाइसेंस के होटल/ढाबा/ रेस्टोरेंट में शराब पिलाने तथा अवैध शराब की तस्करी में लिप्त 03 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। ।

Action to keep a sharp vigil in the case of illegal liquor sale in Raipur police station and Kotwali Nagar.

Listen to this article

देहरादून : अवैध गतिविधियों में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध दून पुलिस की कार्यवाही । 

1- थाना रायपुर

बिना लाइसेंस के होटल/ढाबा/ रेस्टोरेंट में शराब पिलाने वाले 02 होटल/ रेस्ट्रोरेंट मालिक/ संचालक को रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में अवैध कार्यो में लिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है,  थाना रायपुर पुलिस द्वारा थाना रायपुर क्षेत्रान्तर्गत मयूर विहार, बालावाला क्षेत्र स्थित होटल/ रेस्टोरेंट/ढाबा मे चैकिंग हेतु 02 पुलिस टीम गठित कर रवाना की गई।

गठित टीम द्वारा मयूर विहार, बालावाला क्षेत्र में 02 होटल/रेस्टोरेंट संचालको द्धारा ग्राहकों को अपने होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट में शराब पिलाये जाना पाये जाने पर संचालकों को आबकारी अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर अलग-अलग अभियोग पंजीकृत किए गए। अभियान लगातार जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

1- हेमराज सिंह पुत्र रतिराम निवासी बालावाला, देहरादून, उम्र- 47 वर्ष.
2- महाबीर सिंह रावत पुत्र सुल्तान सिंह रावत निवासी गुजरोवाली, थाना रायपुर, देहरादून, उम्र- 42 वर्ष.

पुलिस टीम
उ0नि0 सुनील नेगी
उप निरीक्षक राजेश असवाल
कानि0 शिवराज सिंह
कानि0 राजेश रावत
कानि0 हिमांशु कुमार
कानि0 अंकुल कुमार

2- कोतवाली नगर

अवैध शराब की बिक्री करते हुए एक अभियुक्त गिरफ्तार

दिनांक 21/11/23 को रात्रि में कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मद्रासी कॉलोनी से 01 शराब तस्कर को अवैध शराब की बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त पूर्व में भी अवैध शराब की तस्करी में जेल जा चुका है।

नाम पता अभियुक्त

जीत पुत्र दीनानाथ निवासी 15 रेस्ट कैंप मद्रासी कॉलोनी, कोतवाली नगर देहरादून, उम्र 46 वर्ष ।

बरामदगी

55 पव्वे देसी शराब जाफरान ।

पुलिस टीम

1- हे0कानि0 265 सुरेंद्र
2- कानि0 1506 गौरव

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button