Breakingगढ़वालदेहरादून
Trending

अच्छी पहल- सीएम धमी ने किया उदय मोबाइल ऐप का लोकार्पण , घर का नक़्शा घर बैठे होगा प्राप्त – धामी

Pushkar Singh Dhami inaugurated the Uday mobile app developed by Haridwar-based HRDA Haridwar-Roorkee Development Authority along with the ministers.

Listen to this article

हरिद्वार

आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार स्थित एचआरडीए हरिद्वार – रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा बनाये गये उदय मोबाइल ऐप का मंत्रीगणों के साथ लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री धामी ने ऐप के माध्यम से होने वाले फ़ायदो के बारे में विस्तार से जानकारी दी और मंत्रिगणो का धन्यवाद किया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐप के बारे में जानकारी देते हुए बताया की ” उदय” मोबाइल ऐप के मध्यम से लोग
अब घर बैठे ही अपने सपनों के घर का नक्शा मोबाइल से प्राप्त कर सकेगे

1.हरिद्वार – रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा जनसमान्य को ऑनलाइन मानचित्र स्वीकृत कराने मे हो रही समस्याओं के समाधान हेतु .Pre- ApprovedMapApp क्रियान्वित कराया गया है
2.Pre- ApprovedMap के माध्यम से प्राधिकरण क्षेत्र की जनता आर्किटेक्ट /अभियन्ता/ मानचित्रकार के कार्यालय के चक्कर लगाये बिना स्वयं से ही आवेदन कर सकते है
3.App पर Pre- ApprovedMap अनेक क्षेत्रफल मे उपलब्ध है जिन्हे आमजन अपने भूखंड की मापो के अनुसार मैप का चयन कर आवेदन कर सकते हैं
4. App के मध्यम से ही स्वीकृत मानचित्र प्राप्त किया जा सकता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button