देहरादून
परिवहन निगम की समस्याओं के समाधान के लिए परिवहन विभाग की टीमों द्वारा एआरटीओ राजेंद्र वीराटिया की अगुवाई में आईएसबीटी, हरिद्वार बायपास, पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
चेकिंग अभियान के तहत 84 वाहनों के चालान किए गए जिसमें से अवैध रूप से परमिट शर्तो के विरुद्ध संचालित 3 बसो के भी चालान किए गए। अवैध रूप से संचालित दो बसो को सीज किया गया।
चैकिंग अभियान में परिवहन कर अधिकारी एम डी पपनोई, श्वेता रौथाण एवं जितेंद्र बिष्ट भी सम्मिलित थे।
एआरटीओ राजेन्द्र विराटिया के ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।और अवैध तरीक़े से वाहन चलाने वालों को नहीं बख्शा जायेगा।