Breakingउत्तराखंडकुमाऊँगढ़वालदेहरादून
Trending

कश्मीरी गेट की जगह कौशांबी से चलने लगीं उत्तराखंड की बसें

Uttarakhand buses started running from Kaushambi instead of Kashmiri Gate

Listen to this article

कौशांबी। दिल्ली के कश्मीरी गेट से उत्तराखंड के लिए चलने वाली एसी और साधारण बसों का संचालन सोमवार से कौशांबी बस अड्डे से शुरू हो गया। दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण की वजह से इस रूट की बसों का संचालन कश्मीरी गेट से बंद किया गया है।

गाजियाबाद रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक केशरी नंदन चौधरी ने बताया कि कश्मीरी गेट से हल्द्वानी, देहरादून, पिथौरागढ़, हरिद्वार के लिए बसों का संचालन होता है, इन बसों का संचालन कौशांबी से शुरू किया गया है।

16 दिसंबर से एसी बसों का किराया होगा कम

ठंड की वजह से रोडवेज प्रबंधन एसी बसों के किराए में कटौती करने जा रहा है। एसी बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को 16 दिसंबर से 28 फरवरी तक किराए में छूट दी जाएगी। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि एसी 3 बाई 2 में 1.47 रुपये, एसी 2 बाई 2 में 1.74 रुपये, वोल्वो में 2.58 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से छूट दी जाएगी। गाजियाबाद रीजन से लंबी दूरी के लिए कुल 105 एसी बसें चलाई जाती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button