देहरादून
पटेल नगर में भाजपा नेता राजेंद्र सिंह व ट्रैफिक पुलिस के बीच हुई नोकझोंक देखे वीडियो और जाने क्या है पूरा मामला।
देर शाम पटेल नगर में भाजपा नेता व ट्रैफिक पुलिस के बीच कहासुनी हो गई यह नोकझोक काफी देर तक चलती रही मामला यह था कि एक भाजपा के कार्यकर्ता की गाड़ी पकडी तो कार्यकर्ता ने भाजपा के महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह को फोन कर बुलाया वही राजेंद्र सिंह ने पुलिस को डिजीलॉकर एप में गाड़ी के काग़ज़ दिखाए तो ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने कागज देखने से इंकार कर दिया और दे डाली सीज़ करने की धमकी इसी बीच वहाँ खड़े लोगों ने मामले को शांत करवाया।