अवैध बसो व टैक्सी, मैक्सी व भार वाहन व दुपिहया वाहनों के विरूद्ध आरटीओ का अभियान, 71 वाहनों के चालान, 04 वाहनों को किया सीज।
अन्य राज्यो से बिना परमिट, बिना टैक्स परमिट शर्तों का उल्लंघन, सीट बैल्ट, दुपहिया वाहनों पर बिना हैल्मेट व साईलनसर लगे दुपहिया वाहनों में संचालित वाहनों के विरुद्ध आरटीओं देहरादून द्वारा दिनांक 22-12-2023 को संघन चैकिंग अभियान चलाया गया।
अभियान देहरादून में सहस्त्रधारा रोड़, मसूरी मार्ग हरिद्वार बाईपास, जोगीवाला मार्ग सहारनपुर मार्ग-आशारोड़ी एवं शिमला बाईपास मार्ग- प्रेमनगर मार्ग पर चलाया गया।
राजेंद्र विराटिया, एआरटीओ०, अनुराधा पन्त, जितेन्द्र बिष्ट, श्वेता रौथाण, परिवहन कर अधिकारी, तथा बाईक स्कावाईड पर तैनात महीपाल सिंह, गजेन्द्र सिंह, आनन्द रतूडी, परिवहन उप-निरीक्षक सम्मिलित थे। •
उक्त टीमों द्वारा उत्तराखण्ड व अन्य राज्यों से संचालित बसों, टैक्सी, मैक्सी, भार वाहनों तथा दुपहिया वाहनों के प्रपन्त्रों यथा परमिट, फिटनेस, टैक्स, दुपहिया वाहनों लगे साईलनसर की जाँच की गयी। • उक्त अभियान मे 71 वाहनों के चालान किये गये जिसमें से 04 वाहनों को सीज किया गया। • बाईक स्कावाईड द्वारा विशेष रूप से दुपहिया वाहनों में लगे साईलनसर वाहनों के चालान किये