Breakingउत्तराखंडक्राइमगढ़वालदेहरादून
Trending

खबर का असर- आशारोड़ी के जंगलों मे पेड़ो को जिन्दा दबा देने वाली कम्पनी पर मात्र 10 लाख का जुर्माना?

A fine of only Rs 10 lakh on the company that buried trees alive in Asharodi forests?

Listen to this article

भारत न्यूज फर्स्ट के द्वारा पिछले हफ्ते एक खबर को प्राथमिकता से दिखाया गया जिसमे दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के टनल से आशारोड़ी तक के हिस्से का निमार्ण कर रही फरीदाबाद की कम्पनी केआरसी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा आशारोड़ी के जंगलों मे अनेकों पेड़ो को सड़क से निकली मिट्टी और मलबे से डंपिंग करके दबा कर खत्म कर दिया।

अच्छे खासे हरे भरे कई 100 बड़े बड़े पेड़ सूख कर खत्म हो गए और ना जानें कितने अभी और सुखेगे खबर चलने के बाद आख़िरकार सोया हुआ वन विभाग जागा और सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लगभग 10 लाख का चालान काटा गया है।

सवाल ये है कि क्या इतने सारे बड़े बड़े हरे भरे पेड़ो को सुखाकर मार डालने पर मात्र 10 लाख का चालान?

क्या पेड़ो की महज इतनी ही महत्त्वता है?

बचपन से ही पढ़ाया जाता है की पेड़ नही तो मनुष्य नही लेकिन ये करोड़ों कमाने वाली कम्पनी चंद पैसे बचाने के लालच मे जो उनको सुखाकर मार रही थीं क्या इसके लिए इतनी सजा काफी होगी?

सवाल ये भी खड़े होते है की ये जो लाखो घन मीटर मिट्टी कि खुदाई कि गई क्या इसकी परमिशन एडीएम से ली गई थी? और ली गई थीं तो कितनी धन मीटर खुदाई की परमिशन ली गई थीं?

इस मामले को लेकर जल्द ही भारत न्यूज़ फर्स्ट और भी बड़े खुलासे करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button