Breakingउत्तरप्रदेशउत्तराखंडकुमाऊँगढ़वालदेश-विदेशदेहरादून
Trending

नए साल पर PNB बैंक ने अपने ग्राहकों को दिया तोहफा

PNB Bank gave gift to its customers on New Year

Listen to this article

Punjab National Bank : अगर आप एफडी में निवेश करते हैं तो अब आपके लिए गुड न्यूज है। दरअसल, नया साल शुरू हो चुका है और ऐसे में पंजाब नेशनल बैंक ने एफडी की ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है।

बैंक ने नई दरों को एक जनवरी से लागू कर दिया है। आइए नीचे खबर में जानते हैं कौन सी एफडी पर मिल रहा है सबसे ज्यादा ब्याज-
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने नए साल में तोहफा दिया है। नए साल में बैंक ने एफडी (Fixed Deposit – FD) पर ब्याज बढ़ा दिया है। बैंक ने एफडी पर 45 बेसिस प्वाइंट यानी 0.45 फीसदी तक ब्याज बढ़ाया है। हालांकि, कुछ एफडी पर ब्याज घटाया भी है। ये नई दरें 1 जनवरी 2024 से लागू हो गई है। पंजाब नेशनल बैंक आम नागरिकों को 7 दिनों से लेकर 10 सालों की एफडी देता है। वह इस पर 3.50% से 7.25% के बीच FD ब्याज देता है।
पीएनबी बैंक ने इन FD पर बढ़ाया ब्याज

PNB बैंक ने 180 दिन से 270 दिनों की एफडी आम जनता को 5.50 फीसदी से बढ़ाकर 6 फीसदी कर दिया है। 271 दिन से 1 साल से कम की एफडी पर आम जनता के लिए एफडी पर ब्याज 5.80 फीसदी से बढ़कर 6.25 प्रतिशत कर दिया है। बैंक ने 400 दिनों की एफडी पर ब्याज 6.80 फीसदी से बढ़ाकर 7.25 फीसदी कर दिया है। बैंक ने 444 दिनों की एफडी पर ब्याज 0.45 फीसदी घटा दिया है। अब 444 दिनों की एफडी पर ब्याज 6.80 फीसदी से कर दिया है।
पंजाब नेशनल बैंक 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर इतना दे रहा है ब्याज

7 दिन से 14 दिन: आम जनता के लिए – 3.50 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 4.00 प्रतिशत

15 दिन से 29 दिन: आम जनता के लिए – 3.50 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 4.00 प्रतिशत

30 दिन से 45 दिन: आम जनता के लिए – 3.50 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 4.00 प्रतिशत
46 दिन से 90 दिन: आम जनता के लिए – 4.50 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 5.00 प्रतिशत
91 दिन से 179 दिन: आम जनता के लिए – 4.50 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 5.00 प्रतिशत

180 दिन से 270 दिन: आम जनता के लिए – 5.50 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 6 प्रतिशत

271 दिन से 1 साल से कम: आम जनता के लिए – 5.80 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 6.30 प्रतिशत
1 साल: आम जनता के लिए – 6.75 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.25 प्रतिशत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button