देहरादून
केंद्र सरकार के हिट एंड रन कानून के विरोध का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। हड़ताल के दूसरे दिन ट्रांसपोर्ट की दिक्कत के साथ ही लोगों के सामने पेट्रोल की भी समस्या खड़ी हो गई है। पेट्रोल पंपों पर तेल भरवाने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी है।देहरादून में पेट्रोल पंपों पर स्थानीय लोगों की और पर्यटकों की भीड़ उमड़ गयी है। लोगों को काफ़ी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ लोग हड़ताल को देखते हुए अपने वाहनों में ज़्यादा से ज़्यादा तेल भरवा रहे है।
पेट्रोल पंप के मालिक का कहना है कि हड़ताल के चलते चालकों के हड़ताल पर चले जाने से तीनों डिपो से तेल और गैस की सप्लाई पूरी तरह बंद हो गई है।
राज्यों में ट्रकों के पहिए थमने से हालात बिगड़ रहे हैं. इससे जरूरी सामान की आपूर्ति पर भी असर पड़ रहा है. काफी शहरों में पेट्रोल और डीजल की होने वाली किल्लत की आशंका को देखते हुए लोगों की पेट्रोल पंप पर भीड़ उमड़ रही है. ये हालात इसलिए बन रहे हैं क्योंकि पेट्रोल-डीजल लाने वाले टैंकर भी हड़ताल में शामिल हैं.