Breakingउत्तराखंडक्राइमगढ़वालदेहरादून
Trending

अवैध प्लाटिंग पर खीसे निपोरता प्राधिकरण

Niporata authority upset over illegal plotting

Listen to this article

खाला गांव में अवैध प्लाटिंग पर क्या होंगी बड़ी कार्यवाई?

लाखो घनमीटर पहाड़ बिना परमिशन काटकर समतल कर पुश्ते लगाने का कार्य किया जा रहा हैँ और कुछ जमीन पर प्लाटिंग कर निमार्ण कार्य भी शुरू कर दिए गए है। क्या पुलिस और स्थानीय प्रशासन की मिली भगत से हो रहा हैँ अवैध कार्य?

 क्या प्रशासन करेगा इन पर कार्यवाई?

एक और जहा प्रदेश मे भू कानून की मांग जोरो पर है वही दूसरी और कुछ बिल्डरों के हौसले इतने बुलंद है की दिन दहाड़े ही पहाड़ काट कर जमीन समतल करके प्लाटिंग करके मार्किंग भी कर दी गई और मकानों के निमार्ण कार्य भी शुरू कर दिए गए है।

क्या मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की सेटिंग से चल रहा है अवैध प्लाटिंग खेल? कुठालगेट पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर है कैसे चल रही है इन पहाड़ों पर जेसीबी मशीन ?

सारा प्लाटिंग का खेल जैन बंधु सेटिंग गेटिंग से सालो से खेल रहे है , सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एमडीडीए के कुछ अधिकारियो के प्लॉट भी है इस अवैध प्लाटिंग में!

अब देखने वाली बात ये है की क्या खबर चलने के बाद भी एमडीडीए के उपाध्यक्ष महोदय की दहाड़ से ये चंद भ्रष्ट अधिकारी जागेंगे या नही, क्या इन लोगो पर कार्यवाही होगी, ये आने वाले वक्त पर पता चलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button