राहुल गांधी ने युवाओं के लिए रोजगार के लेकर की घोषणा पढ़िए क्या लिखा
युवाओं ध्यान से सुनो!
हम तुम्हारी सालाना 1 लाख रू की ‘पहली नौकरी पक्की’ करने जा रहे हैं। हमारी यह ऐतिहासिक योजना बेरोज़गारी की बीमारी का हमेशा के लिए इलाज है।
कांग्रेस सरकार ‘राइट टू अप्रेंटिस एक्ट’ बनाकर 25 साल से कम उम्र के हर ग्रेजुएट और डिप्लोमाधारी को सरकारी या निजी संस्थान में एक साल अप्रेंटिसशिप का मौका देगी, जिसके लिए प्रतिवर्ष एक लाख रुपए का स्टाइपेंड मिलेगा।
एक साल का प्रोफेशनल वर्किंग एक्सपीरियंस बेरोज़गारी की समस्या की जड़ पर प्रहार है। आपके पास न सिर्फ पहली नौकरी होगी, बल्कि एक साल बाद उसी नौकरी को आगे बढ़ाने का अवसर भी रहेगा।
यह क्रांतिकारी योजना इंडस्ट्री और भारत की वर्क फोर्स के बीच का स्किल गैप खत्म कर भारतीय उद्योगों की तस्वीर और युवाओं की तक़दीर बदल देगी।
यह सिर्फ एक साल की नौकरी नहीं, आपके सुनिश्चित उज्ज्वल भविष्य का द्वार है।
#PehliNaukriPakki