Breakingउत्तराखंडकुमाऊँगढ़वालदेहरादून
Trending

“3 दिवसीय की नेशनल फिजियोथैरेपी कॉन्फ़्रेन्स इस बार देहरादून में शुरू, प्रदेश अध्यक्ष आलोक त्यागी ने बताया उत्तराखंड के लिए गौरव की बात”

Listen to this article

देहरादून

शुक्रवार को इण्डियन एसोसिएशन ऑफ़ फिजियोथेरेपिस्ट ने तीन दिवसीय 61 वी वार्षिक कॉन्फ़्रेंस का शुभारंभ (हिमालयन कल्चरल सेन्टर गढ़ी केंट में हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ विनिता शाह महानिदेशक ,चिकित्सा एवं परिवार कल्याण एवं डॉ आशुतोष सयाना डायरेक्टर मेडिकल एवं प्रोफ़ेसर जे कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।

महानिदेशक डॉ विनिता शाह ने कहा कि राज्य के दूरस्थ स्थानों पर भी फिजियोथेरेपी सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सरकार द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है जल्द ही सी० एच० सी० स्तर पर भी फिजियोथेरेपिस्ट के पदों का सृजन करने का प्रस्ताव सासन को भेजा जाएगा, उन्होने प्रदेश के फ़िज़ियोथेरेपिस्ट कार्य हेतु भौतिक चिकित्सा सेवा संघ के अध्यक्ष डॉ आलोक त्यागी के कार्या को सराहा।

प्रोफेसर डॉ आशुतोष सयाना ने बताया कि फिजियोथेरेपी चिकित्सा पद्धती आज के समाज की आवश्यकता बन गयी है उन्होने कहा की वह अपने दून मेडिकल हास्पिटल में विगत कई वर्षों से लाइफ स्टाइल क्लीनिक चलवा रहे है। इस क्लीनिक के माध्यम से लोग अपने सही रहन सहने के तरीके जान सकते है जिससे आने वाले समय में काफी बीमारियों से बचा जा सकता है।

प्रदेश अध्यक्ष आलोक त्यागी ने सेमिनार में मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया और सरकार द्वारा फ़िज़ियोथेरेपी को बढ़ावा देने के लिए सरकार का आभार जताया। उन्होंने आगे बताया कि फिजियोथेरेपी के जरिए गठिया, रीढ़ की हड्डी में चोट जैसी बीमारियों का इलाज संभव है। इसका कोई साइड इफेक्ट भी नही होता है। आज भाग दौड़ की ज़िंदगी मे फिजियोथेरेपी आम जीवन मे अति महत्वपूर्ण हो गया है। जहाँ बिना दवा के ज्यादातर बीमारियों को जड़ से खत्म किया जा सकता है। अक्सर लोग फिजियोथेरेपी बीच मे ही छोड़ देते है। ऐसा करने से आपको पूरा लाभ नही मिल पाता। इसमे कई सेशन होते हैं जिन्हें पूरा करना जरूरी है। फिजियोथैरेपिस्ट की ओर से फिजियोथेरेपी चिकित्सक व छात्रों के उत्थान व जन कल्याण के कार्य निरंतर किए जाते रहे हैं, उन्हें इसी तरीके से जारी रखा जाएगा।

डॉ राजेश मौर्य मीडिया प्रभारी ने बताया इस Conteurce के माध्यम से फिजियोथेरेपिस्ट के प्रति लोगों की जागरुकता • बढेगी, सेमिनार का उद्‌देश्य फिजियोथेरेपी विषय में विश्व पटल पर जो नये आयाम विकसित हुए है उस नये आयामों से फ़िज़ियोथरेपिस्ट एवं फिजियोथेरेपी विद्यार्थियों को अवगत कराना है।

इस मौके पर इण्डियन एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजीव झा , प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनीष अरोड़ा, अध्यक्ष डा. एस. के त्यागी , अली ईरानी , डॉ रुचि वर्षणे , डॉ भरत , डॉ उड्डयन कुमार, डॉ वसुंधरा शर्मा , डॉ रमेश शाह , डॉ अश्विनी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button