बीजेपी सरकार मे भी नही सुरक्षित बीजेपी पदाधिकरी
थाना रानीपुर, जनपद हरिद्वार में दिनांक 08.03.2024 को समय करीब 6.30 बजे रात्रि राव समीर राणा के घर के पास बच्चो-बच्चों में बोलचाल हो रही थी, जिसमें राव समीर राणा व उनके परिवार वालों ने बीच बचाव करा दिया। उसी समय मेहरबान अली पुत्र श्री मौहब्बत अली अपने हाथों में लाईसेंसी रिवाल्वर लेकर आया और साथ में मौहब्बत अली पुत्र शरीफ, सुलेमान पुत्र गौहब्बत अली, इजहार पुत्र शरीफ अपने हाथो में लाठी डंडे लिये आये और आते ही गंदी-गंदी गालियां देते हुए राव समीर राणा के घर के अन्दर घुस गये।
मेहरबान ने अपने लाईसेंसी रिवाल्वर दिखाते हुये जान से मारने की धमकी दी और उपरोक्त मुल्जिमानो ने राव समीर राणा के घरवालो के साथ लाठी डंडो से मारपीट की, जिसमें आरिफ पुत्र मनव्वर, मोईन पुत्र गुलजार, साहिब पुत्र गुलजार, गुलजार पुत्र बाबू खाँ को काफी गम्भीर चोटें आई।
शोर शराबा सुनकर रास्ता चलने वाले व पडोस में रहने वाले काफी लोग आ गये। जिन्होने सारा वाक्या देखा और उपरोक्त मुल्जिमान से राव समीर राणा व उसके भाई व रिश्तेदारो को छुडाया। जाते जाते उपरोक्त मुल्जिमान धमकी देकर गये कि अगर हमारी शिकायत पुलिस से की तो मैं आईन्दा समय में अपने रिवाल्वर से भूनकर मौत के घाट उतार दूंगा। उपरोक्त सभी घायलो का ईलाज जी०डी० हास्पिटल हरिद्वार में कराया गया। गुलफाम को सीरियस हालत को देखते हुए देहरादून हास्पिटल रैफर किया गया है। जिसकी हालत गम्भीर बताई जा रही है।
पुलिस करे शख्त कार्यवाही
इस तरीके के लोग समाज के लिए खतरा है यदि फायर हो जाता और किसी को लग जाता तो किसी की भी जान जा सकती थीं । अब देखना है की पुलिस कब इन लोगो पर कार्यवाही करेगी?