Breakingउत्तरप्रदेशउत्तराखंडकुमाऊँगढ़वालदेहरादूनराजनीति
Trending

एक हफ्ते मे तीसरी बार पलटी भावना बीएसपी हरिद्वार से उतारेगी वोट कटवा उमीदवार

Feelings changed for the third time in a week, BSP candidate will contest from Haridwar, vote cut candidate

Listen to this article

लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका हैं नेताओ का पाला बदलना जारी है।
कुछ नेता तो गिरगिट को भी मात दे रहे है बात करे हरिद्वार लोकसभा की तो यहां से जेसीपी पार्टी के बैनर पर चुनाव लडने का दावा करने वाली भावना पाण्डेय की 4 दिन पहले भावना बदली और बीएसपी ज्वाइन की बीएसपी की और से उन्हें उम्मीदवार बनाया गया और प्रदेश अध्यक्ष ने इसकी घोषणा की लेकिन ये हुआ ही था की भावना की फिर भावना पलटी और अब वो बीजेपी ज्वाइन करके त्रिवेंद्र सिंह रावत को समर्थन करेगी।
वही बीएसपी जिस काम के लिए माहिर है अब वही करती हुई नजर आएगी सूत्रों के मुताबिक बीएसपी अब मीरापुर उत्तर प्रदेश से विधायक रहे जमील अहमद कासमी को टिकट देगी जिससे कांग्रेस के वोटो मे सेंधमारी हो सके और बीजेपी के लिए आसानी हो सके।
लेकीन मुख्य्मंत्री धामी को हमेशा कोसने वाली और पूर्व मुख्य्मंत्री और हरिद्वार से उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह रावत को नशेड़ी गंझेड़ी जैसे शब्दों से संबोधित करने वाली भावना पाण्डेय को कैसे बीजेपी पचा पायेगी ये भी सोचने का विषय है?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button