क्राइमदेहरादून
Trending

दून में जमीन बिक्री के नाम पर ठगी – प्लॉट के एडवांस पैसे ले कर मुकर गया विक्रेता

Fraud in the name of land sale in Doon - Seller reneged after taking advance money of the plot

Listen to this article

देहरादून में नहीं रुक रहा जमीन में हेरफेर का खेल, आए दिन हो रहे लोग ठगी का शिकार। जमीन की खरीदी बिक्री को लेकर इन दिनों लगातार हेरफेर के मामले सामने आ रहे हैं। जमीन व मकान बिक्री के नाम पर अनुबंध करते है।

इसके बाद एडवांस के तौर पर मोटी रकम लेकर कुछ दिनों बाद पैसे ले कर मुकर जाते है और आए दिन न जाने कितने लोग ऐसे धोखाधड़ी का हो रहे है शिकार।वही थाना क्लीमेंट टाउन में जमीन बेचने की ठगी का मामला आया सामने।

प्रार्थी तय्यब खान ने मीडिया से बात करते हुए बताया की अय्यूब ने पुत्र स्वo नूर अहमद निवासी बड़ा भारूवाला क्लीमेंट टाउन देहरादून में जमीन बिक्री के नाम पर उनसे 1,82,000/ रुपए ठग लिए। अय्यूब ने तय्यब के साथ 2,50,000/ (दो लाख पचास हजार) में जमीन का सौदा तय किया था। जिसमे तय्यब ने अय्यूब को अबतक 1,82,000/ (एक लाख बयासी हजार) मात्र दिए है जिसकी बावत थाना अध्यक्ष क्लीमेंट टाउन के सामने 13–7–22 को प्रार्थी को पैसे वापस करने का वादा किया था। कई वादे करने के बाद भी विक्रेता ने पैसे वापस नहीं किए है तथा प्रार्थी को पता चला है की उक्त प्लॉट भी विक्रेता ने किसी अन्य को बेच दिया है।

दोबारा तहरीर देकर पुलिस से लगाई गुहार। थाना क्लीमेंट टाउन की पुलिस जांच में जुटी। दिन पर दिन दून में आ रहे जमीन की फर्जीवाड़े के मामले भूमि बेंचने के नाम पर हो रही ठगी ।जुटे फर्जी कागजात बनाकर जमीन बेचने के नाम पर बनाया जा रहा लोगो का बेवकूफ।

आखिर कब ऐसे लोगो पर कानूनी शिकंजा कसा जायेगा। आखिर कब होगी जमीन की ठगी के नाम पर हेरा फेरी बंद।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button