Breakingउत्तराखंडकुमाऊँगढ़वालदेहरादूनराजनीति
Trending

झबरेड़ा के कांग्रेस नेता राव कुर्बान ने कहा की वह जन्म से कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं लेकिन कुछ लोग फैला रहे झूठी अफवाह

Jhabreda's Congress leader Rao Kurban said that he is a Congress worker by birth but some people are spreading false rumors.

Listen to this article

झबरेड़ा से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राव कुर्बान ने लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार का समर्थन करने का खंडन किया है।राव कुर्बान ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा की उनके घर पर किसी भी पार्टी का नेता या मेहमान आता है तो वह उसका स्वागत करते हैं लेकिन इसका मकसद यह नहीं है की वह उसको चुनाव में समर्थन कर रहे हैं।

राव कुर्बान ने कहा की सोशल मीडिया पर देखकर उन्हें बहुत अहसास और दुख हुआ की वह उमेश कुमार का लोकसभा चुनाव में समर्थन करेंगे लेकिन हकीकत यह है की वह जन्म से कांग्रेसी हैं और हरीश रावत का परिवार उनका परिवार है वह लोकसभा चुनाव में कांग्रेसी प्रत्याशी वीरेंद्र रावत का समर्थन करेंगे और गांव गांव जाकर वीरेंद्र रावत को जिताने की लोगों से अपील करेंगे।

उन्होंने कहा की कांग्रेस पार्टी और हरीश रावत ने उन्हे बेहद सम्मान दिया है जिसे उतारने का अब समय आ गया है सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने का काम केवल कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है राहुल गांधी ने पूरे देश में यात्रा निकालकर हिंदू मुस्लिम की एकता की मिसाल कायम करते हुए कांग्रेस पार्टी को नए आयाम दिए हैं आज कांग्रेस ही भाजपा का विकल्प है इस बार केंद्र में परिवर्तन होकर रहेगा और भाजपा के झूठ का पर्दाफाश होगा।

राव कुर्बान ने कहा की किसी के बहकाए में नहीं आना है जनता सब कुछ जानती है इस बार हरिद्वार लोकसभा में परिवर्तन की बयार चल पड़ी है वीरेंद्र रावत बड़े अंतर से सांसद बनेंगे।उन्होंने कहा हरीश रावत ने सी एम रहते हुए प्रदेश का सबसे अधिक विकास किया है जनता भली भांति जानती है हरीश रावत गरीबों के दिलों में बसते हैं लेकिन कुछ लोग तरह तरह की भ्रांतियां फैला रहे हैं जिसमें वह सफल नहीं होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button