देश भर मे लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चूका है लेकीन बीजेपी के लिए अब मुसीबत बढ़ती जा रही है उत्तर प्रदेश मे ठाकुरों की अनदेखी बीजेपी के लिए भारी पड़ सकती है।
राजपूत समाज को बीजेपी के कोर वोटर मे गिना जाता है। लेकीन पश्चिम उत्तरप्रदेश मे राजपूतों की अनदेखी जो बीजेपी के द्वारा टिकट वितरण मे की गई उसको लेकर आज सहारनपुर के ननौता मे राजपूत समाज के लोग लाखो की तादाद मे एकत्रित हुए और सभी ने एक स्वर मे बीजेपी को सबक सिखाने की बात कही।
सिर्फ सहारनपुर ही नही आसपास के लगभग सभी जिलों से राजपूत समाज के लोग एकत्रित हुए सिर्फ यूपी ही नही सहारनपुर से सटे हरिद्वार जिले के लोग भी सामिल थे।
यदि ये आक्रोश शांत ना हुआ तो बीजेपी के लिए डगर कठिन हो जायेगी।