उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे आज मंगलवार को घोषित होते ही बच्चों के चेहरे खिल उठे। वहीं बच्चों की उत्कृष्ट प्रदर्शन से माता-पिता भी गदगद नजर आए। प्रदेश में हाईस्कूल का परिणाम 89.14 फीसदी रहा है। जबकि इंटरमीडिएट में कुल 82.63 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है।
हाईस्कूल टॉपर रही प्रियांशी
हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में पिथौरागढ़ की प्रियांशी रावत ने प्रदेश में टॉप किया है। प्रियांशी ने 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं और कुल 100.00 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। दूसरे नंबर पर रुद्रप्रयाग के शिवम मलेथा रहे हैं। जिन्होंने 500 में से 498 अंक हासिल किए हैं। जबकि तीसरे नंबर पर पौड़ी के आयुष ने टॉप किया है। आयुष ने 500 में से 495 अंक हासिल किए हैं। कुल 99.00 प्रतिशत स्कोर हासिल किया है।
इंटरमीडिएट में इन छात्रों ने किया टॉप
इंटरमीडिएट की परीक्षा में अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया और नैनीताल की कंचन जोशी ने टॉप किया है। कंचन जोशी को इंटरमीडिएट परीक्षा में 500 में से 488 मिले। 97.60 प्रतिशत स्कोर रहा। प्रदेश की श्रेष्ठता सूची में संयुक्त रूप से सर्वोच्च स्थान हासिल किया है।
बच्चों को मिठाई खिलाते शिक्षक व परिजन। – फोटो :
रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्य पब्लिक इंटर कालेज गंगानगर अगस्त्यमुनि के छात्र अंशुल नेगी ने इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया। अंशुल के पिता भरत सिंह नेगी शिक्षा विभाग में लिपिक वर्ग में और माता शारदा देवी निजी स्कूल में पढ़ाती हैं।
कोटद्वार के शुभम रावत को हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 23 वीं रैंक हासिल करने पर मिठाई खिलाती प्रधानाचा –
इंटरमीडिएट में प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल करने वाले ऋषिकेश के हरीश चंद्र बिजलावन ने बताया कि उनके पिता दर्शन लाल बिजलवान प्राइवेट नौकरी करते हैं। मां सुनीता देवी आंगनबाड़ी केंद्र गज्जा पोखरी टिहरी जनपद में कार्यरत है। परिवार में तीन बहन और एक भाई है। बताया कि मेरा लक्ष्य शिक्षक बनना है। वर्तमान में उन्होंने सेल्फ स्टडी से यह मुकाम हासिल किया है।
हरीश ने बताया कि आज तक उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बनाई है। उनके पास अपना मोबाइल नहीं है। कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए सोशल मीडिया से दूरी बनाएं रखने की जरूरत है।
इंटर में नितिन और हाई स्कूल में युसुफ बने जिला टॉपर
उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षा परिणाम में हरिद्वार लालढांग के नितिन पोखरिया ने इंटर में पहला स्थान प्राप्त किया है। नितिन ने 95% अंक हासिल किए हैं। इसके अलावा आनंद चंद नौटियाल ने इंटर परीक्षा में जिले में दूसरा स्थान किया है। वह सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर के छात्र हैं। आनंद ने 94. 80% अंक हासिल किए हैं। वहीं सरस्वती विद्या मंदिर भेल सेक्टर 2 के युसूफ सिद्दीकी ने हाई स्कूल में जिला टॉप किया है। छात्र 97. 80 अंक हासिल किए हैं। इसी स्कूल के शिवांश श्रीवास्तव ने 96.40% हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया है।