देहरादून
रायपुर क्षेत्र के डोभाल चौक पर हुई घटना का एक और खुलासा सामने आया है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हत्याकांड का सूत्रधार निकला अंकुश जो रामनगर शिवलोक कॉलोनी रायपुर का निवासी है , अंकुश ने अपनी व्यक्तिगत रंजिश निकालने के लिए अभियुक्तों को गुमराह कर दिया और हत्याकांड को अंजाम दिया । देहरादून के ही निवासी निकले दोनों मास्टरमाइंड सभी को लग रहा था कि बाहरी व्यक्तियों ने आकर दिया घटना को अंजाम।
अंकुश द्वारा ही अपने साथियों को बड़ा चढ़ा कर मृतक व पीड़ित के बीच सामान्य बातचीत को अभियुक्तों के सामने जाकर जानकारी दी गई की उक्त सभी लोग अभियुक्त को जान से मारने के लिए आ रहे हैं यदि रवि बुटोला और उसके साथियों के विरुद्ध बड़ा कदम नहीं उठाया गया तो वह सब को मार डालेंगे।
अंकुश का साथ उसके मित्र शंभू यादव ने दिया जो नेहरुग्राम का निवासी है रवि बडोला की गाड़ी हड़पना चाहता था।