युवक को सांप ने दो बार काटा, उसने सांप को तीन बार काटा, युवक जिंदा है, सांप मर चुका है
The snake bit the young man twice, the snake bit him thrice, the young man is alive, the snake is dead
बिहार के नवादा में एक युवक को सोते समय सांप ने काट लिया. इसके बदले युवक ने भी सांप को काट खाया. खबर है कि युवक जिंदा है, लेकिन सांप की मौत हो चुकी है. घायल संतोष ने बताया है कि उसके गांव में ऐसा कहा जाता है कि अगर सांप ने आपको एक बार काटा है तो आप उसको दो बार काट लो
बिहार के नवादा के रहने वाले संतोष लोहार रेलवे लाइन बिछाने का काम करते हैं. बीती 2 जुलाई की रात संतोष रेलवे लाइन बिछाने के बाद संतोष अपने बेस कैंप में सो रहे थे. उसी दौरान एक सांप ने उन पर हमला कर दिया. ऐसा करना सांप को बहुत भारी पड़ा. संतोष सांप से डरे नहीं. उल्टा उसे लोहे के सरिये की मदद से अपने हाथों में लिया और सांप को तीन बार काट खाया. संतोष ने इतनी जोर से सांप को काटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
रिपोर्ट के मुताब़िक जैसे ही इस घटना की जानकारी रेलवे के अधिकारियों को पहुंची तो संतोष को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
संतोष ने बताया सांप ने जैसे ही मुझे काटा. मैंने सरिये से उसे उठाया. उसका सिर पकड़ा. हल्के हाथ से. उसने मुझे दो बार काटा था. मैंने उसे तीन बार काट लिया. मेरे गांव मे एक टोटका है. लोग कहते हैं कि अगर सांप आपको एक बार काटे तो आप उसे दो बार काट लें. और दो बार काटे तो तीन बार काट लीजिए. इससे आपके शरीर में सांप का ज़हर नहीं फैलेगा. सांप मर जाएगा.”