देहरादून
वित्त मंत्रालय 2023-24 के लिए आयकर रिटर्न जमा करने की अंतिम तिथि में अब सिर्फ 19 दिन ही बाकी है, लेकिन पोर्टल की तकनीकी ख़ामियों से रिटर्न जमा नहीं हो पा रहा है। वहीं, आधार पोर्टल के भी धड़ाम होने से मुश्किलें बढ़ गई हैं लेकिन वित्त मंत्रालय और वित्त मंत्री इसमें चुप्पी साधे हुए है जिसको लेकर करदाताओं ने भी सवाल खड़े किए है कि वित्त मंत्रालय वित्त मंत्री पोर्टल की तकनीकी ख़ामी को गंभीरता से नहीं ले रहे है 31 जुलाई लास्ट डेट होने से करदाता परेशान नज़र आ रहे है क्योंकि 31 जुलाई के बाद करदाताओं को लेट फ़ीस का सामना करना पड़ेगा।
विशेषज्ञों के अनुसार आयकर वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए आयकर रिटर्न जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। करदाताओं ने रिटर्न दाखिल करना शुरू कर दिया है, लेकिन पोर्टल की तकनीकी गड़बड़ियों से करदाता निराश हो रहे हैं।
दरअसल, आयकर पोर्टल ठीक से काम नहीं कर रहा है। जिससे कर दाता रिर्टन जमा नहीं कर पा रहे हैं। सबसे ज्यादा समस्या आयकर ई-फाइलिंग पोर्टल में हो रही है, जिससे करदाता टैक्स फाइलिंग और अपडेट पूरा करने में असमर्थ हो रहे हैं। इस मुद्दे ने करदाताओं और पेशेवरों के बीच निराशा पैदा कर दी है, जो रिटर्न जमा करने की समय सीमा तक पहुंचने को लेकर चिंतित हैं।
आयकर एवं वाणिज्य कर अधिवक्ता सुमित गुप्ता ने बताया कि आयकर विभाग ने अपनी कमियों को स्वीकार किया है और उन्हें सुधारने का प्रयास कर रहा है, लेकिन समाधान की समयसीमा अनिश्चित है। इस बीच, आधार पोर्टल भी समस्याओं का सामना कर रहा है, उपयोगकर्ता अपडेट में देरी और अनुरोधों को अस्वीकार किए जाने का दावा कर रहे हैं।
संजय पांडे अध्यक्ष टैक्स बार एसोसिएशन ने कहा कि जैसे-जैसे रिटर्न जमा करने की तिथि नजदीक आ रही है वैसे-वैसे आयकर पोर्टल मेंतकनीकी खामियां हो रही हैं। रिटर्न से जुड़ीं कई रिपोर्ट डाउनलोड नहीं हो पा रही है ऐसे में करदाता का रिटर्न भरने में परेशानी हो रही है।