Breakingउत्तराखंडकुमाऊँक्राइमगढ़वालदेहरादूनपर्यटनराजनीति
Trending

ब्याज पर पैसे लेकर किया काम, पेमेंट के लिए मंत्री से लगानी पड़ी गुहार , भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी बिना बजट के करा लेते है काम

Listen to this article

देहरादून

कर्ज लिया और सरकार का काम कर दिया, लेकिन जब भुगतान का नंबर आया तो हल्द्वानी में सिंचाई विभाग के अधिकारी इधर से उधर टरकाने लगे। मजबूर होकर सिंचाई विभाग का काम करने वाले ठेकेदारों को मंत्री सतपाल महाराज से गुहार लगानी पड़ी। ठेकेदारों ने कैबिनेट मंत्री सतपाल महराज से भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों की शिकायत की।

कॉन्ट्रैक्टर वैलफेयर सोसायटी के 15 सदस्यीय दल ने मंत्री का बताया कि उन्हें सिंचाई विभाग के जरिये गौला नदी में बाढ़ सुरक्षा कार्य, ओखलकांडा में नहरों के पुनरोद्धार कार्य, गौलापार नहर की मरम्मत और गौला नदी के सुरक्षा कार्य मिला था और 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुके हैं, लेकिन पूर्व अधिशासी अभियंता ने इन कार्यों के भुगतान के लिए शासन व विभाग से बजट की मांग ही नहीं की।

जब अधिशासी अभियंता से कहा गया तो उन्होंने बजट ही बना कर दिया। ठेकेदारों का कहना है कि शिकायत पर मंत्री ने तुरंत सचिव को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इधर, ठेकेदार दीशांत पलड़िया, सुरेश मेहरा, संजय पांडे, लाल सिंह पंवार, उमेश पनेरू, मुकेश जोशी, नरेश पनेरू, धनश्याम तिवारी आदि ने नए अधिशासी अभियंता का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि अब उनके भुगतान नहीं रुकेंगे। साथ ही बताया कि ठेकेदारों का भुगतान एक-एक साल से नहीं किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button