Breakingउत्तराखंडगढ़वालदेहरादूनराजनीति
Trending

देहरादून भाजपा नेता और पत्नी पर सवा करोड़ की जमीन धोखाधड़ी का मुकदमा

Dehradun BJP leader and wife booked for land fraud worth Rs. 1.25 crore

Listen to this article

देहरादून, भाजपा की निवर्तमान पार्षद नीतू वाल्मीकि और उसके पति राकेश उर्फ तिनका ने नगर निगम की जमीन बिकाऊ बताकर 1.31 करोड़ ठग लिए। रकम पटवारी, तहसीलदार, मुख्य सचिव कार्यालय में जमा कराने, स्टांप शुल्क, दाखिल खारिज, सेल डीड पंजीकरण आदि के नाम पर ली गई। एसएसपी कार्यालय में दी गई तहरीर पर दंपति के खिलाफ रायपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। एसएसपी अजय सिंह को असलम खान निवासी बलबीर रोड ने शिकायत दी। कहा कि उनका संपर्क जुलाई 2022 में राकेश तिनका और उसकी पत्नी नीतू वाल्मीकि (निवर्तमान पार्षद तरला आमवाला) से हुआ। राकेश तिनका ने खुद को भाजपा के वरिष्ठ नेता के रूप में रूप में प्रस्तुत किया। दंपति ने ऊंची राजनीतिक पहुंच का हवाला देते हुए प्रस्ताव दिया कि नगर निगम की कुछ भूमि बिकाऊ है।

यह जमीन खरीदवाने और मुनाफे में आधा हिस्से लेन का झांसा दिया। आरोप है कि दंपति ने जाल बिछाया 1.31 करोड़ रुपये ले लिए। बाद पता लगा कि नगर निगम की कोई जमीन बिकाऊ नहीं थी। एसओ रायपुर प्रदीप नेगी ने मामले में केस दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button