देहरादून
भारतीय जनता युवा मोर्चा देहरादून द्वारा 26, जुलाई “कारगिल विजय दिवस” के उपलक्ष में पूर्व संध्या पर महानगर अध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट के नेतृत्व में मशाल रैली का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि राज्य मंत्री रमेश गड़िया भी मौजूद रहे।
रमेश गड़िया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कारगिल युद्ध में अपनी जान देकर देश को विजय दिलाने वाले वीर अमर शहीदों को याद कर कोटि-कोटि नमन किया।
रमेश गड़िया ने कहा कि भारत कारगिल युद्ध से पहले शांति के प्रयास कर रहा था। बदले में पाकिस्तान ने अपना अविश्वासी चेहरा दिखाया। लेकिन सच के सामने असत्य और आतंक की हार हुई। पाकिस्तान ने अतीत में जितने भी प्रयास किए, उसे मुंह की खानी पड़ी।
गाड़िया ने कहा कि कारगिल की विजय गाथा उत्तराखंड के वीर जवानों की चर्चा के बिना पूरी नहीं होती. इस युद्ध में वीर भूमि के 75 जवान शहीद हुए थे. युद्ध में हमारे वीर जवानों ने दुश्मनों के दांत खट्टे कर दिए थे. भारत की सेना विश्व की सबसे सशक्त सेनाओं में से एक है.
मशाल रैली में वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर भान सिंह नेगी व पूर्व BJYM प्रदेश अध्यक्ष भाजपा सौरभ थपलियाल , महानगर अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह बिष्ट , संकेत नौटियाल, महानगर युवा मोर्चा प्रभारी , अंशुल चावला , आशीष रावत , महेश जगूड़ी,पारस गोयल, तरुण जैन, दीपक बगियाल, विमल चौधरी ,सतीश चंद , प्रगति रावत, कार्तिक जेटली, शुभम भंडारी,सुधांशु तिवारी, दीपक फ़र्तियाल आदि अनेकों प्रमुख BJYM पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।