मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश को लेकर सचिव आपदा प्रबंधन से फोन पर वार्ता की और अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों एवं राहत-बचाव कार्यों की जानकारी ली।
सीएम धामी के निर्देश पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को अलर्ट मोड पर रखा गया है। केदारनाथ धाम की यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। आपदा की दृष्टि से राज्य में जो संवेदनशील क्षेत्र हैं उनकी मॉनिटरिंग सीएम खुद कर रहे हैं।
सीएम ने कहा कि समस्त प्रदेशवासियों से अपील की है कि आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से निकलें।
प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट