Breakingउत्तरप्रदेशउत्तराखंडकुमाऊँक्रिकेटखेलगढ़वालदेश-विदेशदेहरादूनपर्यटनबिहारमनोरंजन
Trending

Box Office Collection: ‘औरों में कहां दम था’ का निकला दम, ‘उलझ’ का भी हुआ बंटाधार, जानें अन्य फिल्मों की कमाई

Listen to this article
बॉक्स ऑफिस पर हर हफ्ते फिल्में रिलीज होती हैं। इनमें से कई फिल्में दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं, तो कई बहुत जल्द पर्दे से उतरने की कगार पर आ जाती हैं। इस दिनों सिनेमाघरों में कई बड़े सितारों की फिल्में लगी हुई हैं, जिनमें से लगभग सभी का हाल बुरा चल रहा है। ये फिल्म जल्द ही बॉक्स ऑफिस से अपना बोरिया बिस्तर समेट सकती हैं। बॉलीवुड फिल्मों के अलावा भारतीय सिनेमाघरों में हॉलीवुड फिल्म ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ भी लगी हुई है। ये फिल्म शुरुआत से अच्छी कमाई कर रही है और मजबूती के साथ बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है। तो चलिए जानते हैं कि सोमवार को इन फिल्मों का कैसा प्रदर्शन रहा…
Deadpool and Wolverine Auron Mein Kahan Dum Tha Ulajh Bad Newz Monday Box Office Collection

औरों में कहां दम था

बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ सिनेमाघरों से उतरने की कगार पर पहुंच गई है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई लगभग न के बराबर हो रही है। दर्शकों को अजय की इस फिल्म से काफी उम्मीदें थी। दर्शकों को फिल्म की कहानी तो पसंद आई, लेकिन कमाई के मामले में ये फिल्म काफी पीछे रह गई है। नीरज पांडे के निर्देशन में बनी  ‘औरों में कहां दम था’ ने 11वें दिन महज 21 लाख रुपये की कमाई की है। इसी के साथ ही फिल्म की अब तक कुल 11.76 करोड़ रुपये कमा पाई है।
Deadpool and Wolverine Auron Mein Kahan Dum Tha Ulajh Bad Newz Monday Box Office Collection

उलझ

अभिनेत्री जान्हवी कपूर की फिल्म ‘उलझ’ का हाल भी  ‘औरों में कहां दम था’ जैसा हो रखा है। ये फिल्म भी जल्द बॉक्स ऑफिस से अपना बोरिया बिस्टर समेट सकती है। फिल्म में सितारों के अभिनय प्रदर्शन की खूब सराहना हो रही है। मगर फिल्म की कमाई की बात करें तो ये अब तक 10 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है। ‘उलझ’ ने 11वें दिन 12 लाख रुपये की कमाई की। इसी के साथ ही फिल्म का टोटल कलेक्शन अब तक सिर्फ 8.82 करोड़ रुपये हो गया है।
Deadpool and Wolverine Auron Mein Kahan Dum Tha Ulajh Bad Newz Monday Box Office Collection

बैड न्यूज 

विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क स्टारर फिल्म ‘बैड न्यूज’ की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। ये फिल्म अब तक 100 करोड़ के क्लब में भी नहीं शामिल हो पाई है। विक्की कौशल की बैड न्यूज ने 25वें दिन महज 25 लाख रुपये की कमाई की है। इसी के साथ ही फिल्म ने अब तक 63.90 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
Deadpool and Wolverine Auron Mein Kahan Dum Tha Ulajh Bad Newz Monday Box Office Collection

डेडपूल एंड वूल्वरिन

हॉलीवुड फिल्म ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी जबर्दस्त प्रदर्शन कर रही है। रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन स्टारर फिल्म को भारत में खूब पसंद किया जा रहा। वक्त के साथ फिल्म की रफ्तार थोड़ी धीमी जरूर हो गई है। मगर अब भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मजबूती के साथ अपने पैर टिकाए हुए है। ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ ने 18वें दिन 1.15 करोड़ रुपये की कमाई की। इसका अब तक का कुल कलेक्शन 128 करोड़ रुपये हो गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button