उत्तराखंड मे राजनीतिक उठा पठक तेज हैं कई दिनों से लगातार मुख्यमंत्री बदले जाने की खबरे चल रही हैं।
सूत्रो के मुताबिक़ कैबिनेट विस्तार के साथ साथ भाजपा के प्रदेश के मुखिया का भी बदला जाना तह हैं ।
सूत्रो से मिल रही जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक या विनोद चमोली मे से किसी एक को प्रदेश भाजपा कि कमान सौंपी जा सकती हैं ।
उपचुनाव मे भाजपा कि दोनो सीटो पर हार ने प्रदेश की भाजपा सरकार मे उथल पुथल पैदा करदी है।
अब केन्द्रीय नेतृत्व हार की समीक्षा के बाद बड़े पैमाने पर परिवर्तन का मन बना चुका है ।
अब किसको क्या जिम्मेदारी मिलेगा या सेनापति को ही बदला जायेगा ये भी सूत्रो के मुताबिक बीस अगस्त से पहले पहले ही तह कर लिया जायेगा।