उत्तरप्रदेशक्राइम
Trending

बेरोजगार युवक को वॉट्सऐप पर मिला नौकरी का ऑफर, डॉक्युमेंट्स भेजे और घर आया 250 करोड़ का GST बिल

Unemployed youth got job offer on WhatsApp, sent documents and received GST bill of Rs 250 crore at home

Listen to this article

मामला यूपी के मुजफ्फरनगर का है. युवक के वॉट्सऐप पर आए मैसेज में नौकरी के रजिस्ट्रेशन के लिए 1750 रुपये और डॉक्युमेंट्स मांगे गए थे. पीड़ित अश्वनी कुमार को नौकरी तो नहीं मिली, बल्कि उनके नाम से एक फर्जी कंपनी और बैक अकाउंट जरूर खुल गया।
मुज्जफरनगर:
आज के डिजिटल दुनिया के दौर में स्कैमर्स अपनी जाल में फंसाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. कभी लकी वॉट्सऐप नंबर बताकर तो कभी स्क्रैच कार्ड का लालच देकर लोगों के साथ फ्रॉड किए जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक बेरोजगार युवक के साथ वॉट्सऐप पर नौकरी का मैसेज भेजकर, उनके साथ धोखाधड़ी की गई. युवक को इस फ्रॉड की जानकारी तब हुई, जब उन्हें GST(गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) विभाग की तरफ से 250 करोड़ रुपये के ई वे बिलिंग फ्रॉड का नोटिस मिला.

दरअसल, रतनपुरी थाना क्षेत्र के बड़सू गांव निवासी अश्वनी कुमार लंबे समय से बेरोजगार चल रहे हैं. वो कई दिनों से नौकरी की तलाश कर रहे थे. कुछ दिन पहले उनके वॉट्सऐप नंबर पर उन्हें जॉब के लिए एक मैसेज आया. नौकरी के लालच में अश्वनी कुनार ने मैसेज में मांगे गए सारी डिटेल दे दी. साथ ही मांगे गए सभी डॉक्युमेंट भी स्कैन कराकर और PDF फॉर्मेट में भेज दिए।
अश्वनी कुमार के मुताबिक, वॉट्सऐप पर आए मैसेज में नौकरी के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए 1750 रुपये भी मांगे गए थे. उन्होंने ये रुपये भी पेटीएम किए थे. हालांकि, अश्वनी को नौकरी तो नहीं मिली, बल्कि उनके नाम से एक फर्जी कंपनी और बैक अकाउंट जरूर खुल गया. स्कैमर्स ने फर्जी कंपनी और बैंक अकाउंट के जरिए तकरीबन 250 करोड़ रुपये के GST का ई वे बिलिंग फ्रॉड कर लिया था. अधिकारियों की मानें, तो GST विभाग के साथ मिलकर इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button