Breakingउत्तराखंडकुमाऊँगढ़वालदेहरादूनराजनीति
Trending

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा के समापन पर बीजेपी सरकार पर जमकर साधा निशाना ।

Congress State President fiercely targeted the BJP government at the conclusion of Kedarnath Dham Pratistha Raksha Yatra.

Listen to this article

उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में श्री केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा के दूरसे चरण के सामापन के अवसर पर श्री केदार धाम में पूजा अर्चना, जलाभिषेक कर केदारनाथ क्षेत्र के क्षेत्रपाल भैरव मन्दिर मंे न्याय की अर्जी लगाकर यात्रा का समापन किया गया। इस अवसर पर करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस के सैकडों कार्यकर्ताओं ने विश्व के कल्याण, भारत की खुशहाली एवं उत्तराखण्ड राज्य की समृद्वि तथा भाजपा को सदबुद्वि देने की कामना करते हुए कहा कि जो लोग हम सबके आस्था के प्रतीक केदारनाथ घाम को बॉटने का काम कर रहे हैं उन्हें भी केदारबाबा सदबुद्वि दे। उन्होंने कहा बाबा केदार सबके हैं और उनकी कृपा दृष्टि सब पर बनी रहती है। उन्होंने यात्रा में शामिल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को सफल यात्रा की बधाई और शुभकामायें देते हुए कहा कि अत्यधिक बरसात होने के बावजूद भी यात्रिओं का जोश बिल्कुल भी कम नही हुआ और बाबा के जयकारों के साथ यात्री आगे बढते गये और उनका उत्साह देखने लायक था।
करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा भैरव मन्दिर में अर्जी लगाकर न्याय की गुहार की है कि बाबा उन लोगों को सतबुद्वि दे जिन्होंने हमारी आस्था को चोट पहॅुचाते हुए हमारी भावनाओं से खिलवाड़ करने का काम किया है। उन्होंने कहा केदारनाथ धाम में कुछ कथाकथित लोगों द्वारा बहुमंजिली होटलों का अनाप सनाप निर्माण किया जा रहा है, जिसमें रोक लगनी चाहिए और बाबा केदार की दिल्ली पहॅुचाई गई शिला को वापस लाना चाहिए। भाजपा की राज्य सरकार क्यूआर कोड के माध्यम से चन्दा ले रही है। एक तरह भाजपा कह रही है कि क्यूआर कोड को बन्द कर दिया गया वहीं दूसरी ओर क्यूआर कोड के माध्यम से अवैध वसूली की जा रही है। उन्होंने कहा कांग्रेस देवभूमि की संस्कृति धरोहर को बचाने के लिए संघर्ष करती रहेगी।
करन माहरा ने कहा चारधाम ना केवल राज्य बल्कि क्षेत्र की जनता का भी एक मात्र रोजगार का साधन है उसे भी भाजपा सरकार ने बेरोजगारों से छिनने का काम किया है। भाजपा सरकार ने जिस तरह से केदारनाथ से शिला लेजाकर दिल्ली में स्थापना करने की नाकाम कोशिस की इन्हें केदारबाबा कभी माफ नही करेगे। उन्होंने कहा भाजपा अपने स्वार्थ के लिए मन्दिरोें का सहारा लेती रही है। राममन्दिर के नाम अरबों का चन्दा लिया गया आज तक उसका हिसाब किताब नही है। जल्दबाजी में राममन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा कर धर्मगुरूओं का भी अपमान किया गया और राममन्दिर के विकास के नाम पर अरबो का घोटाला किया गया। एक ही बरसात मेें मन्दिर की छत टपकने लगी है और सड़कों पर 10-10 फीट के गड्डे पडे़ है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने भगवानों को भी ठगने का काम किया है। इनकी करनी और कथनी में धरती और आसमान का फर्क है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button