Breakingउत्तराखंडकुमाऊँगढ़वालदेहरादून
Trending

प्राधिकरण की सख्ती का असर, राज प्लाजा में पार्किंग के उपयोग को बनाया जा रहा रैंप

Effect of strictness of the authority, ramp is being built for the use of parking in Raj Plaza.

Listen to this article

विगत दिनों एमडीडीए उपाध्यक्ष महोदय के निर्देशों पर बेसमेंट पार्किंग को लेकर शहर में चलाया गया था अभियान

शहर में बेसमेंट पार्किंग को लेकर एमडीडीए द्वारा दिखाई गई सख्ती का असर नजर आने लगा है। राजपुर रोड स्थित राज प्लाजा कॉम्प्लेक्स में बेसमेंट पार्किंग के इस्तेमाल हेतु रैंप का निर्माण किया जा रहा है।

प्राधिकरण उपाध्यक्ष श्री बंसीधर तिवारी ने विगत दिनों शहर में तमाम कॉम्प्लेक्स व अन्य कमर्शियल भवनों में बेसमेंट पार्किंग के नियम के पालन की दिशा में सभी सेक्टरों में रिपोर्ट मांगी थी। इसके क्रम में प्राधिकरण के अभियंताओं द्वारा इसे लेकर रिपोर्ट उपाध्यक्ष महोदय को प्रस्तुत की गई। उपाध्यक्ष महोदय ने निर्देशित किया था कि बेसमेंट पार्किंग के नियम का कड़ाई से पालन कराया जाए।

अब उपाध्यक्ष महोदय के निर्देशों का स्पष्ट असर देखने को मिल रहा है। बीते दिनों राजपुर रोड स्थित राज प्लाजा में इस मानक का उल्लंघन पाए जाने पर यहां सीलिंग की कार्रवाई की गई थी। अब, प्राधिकरण की सख्ती के फलस्वरूप यहां पर बेसमेंट में रैंप का निर्माण कॉम्प्लेक्स संचालक द्वारा प्रारंभ करा दिया गया है। ऐसे में यहां पार्किंग के लिए स्थान बनने से क्षेत्र में पार्किंग की समस्या से निजात मिल सकेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button