देहरादून
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशालय देहरादून के वरिष्ठ सहायक मुकेश कोटियाल को विजिलेंस ने आज छह हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
शिकायतकर्ता ने विजिलेंस में शिकायत की थी कि चिकित्सा प्रतिपूर्ति के भुगतान के लिए चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशालय देहरादून का वरिष्ठ सहायक मुकेश कोटियाल उनसे 8,500 रिश्वत मांग रहा था, जिसमें से 2500 रुपए वह दे चुका है।
आज विजिलेंस देहरादून सेक्टर की ट्रैप टीम ने वरिष्ठ सहायक मुकेश कोटियाल के 6,000 रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।