उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। गाजियाबाद की एक हाऊसींग सोसाइटी के एक फ्लैट में काम करने वाली मेड पिछले 8 सालो से खाने में पेशाब मिला रही थी। जी हां एक दम सही पढ़ा आपने।
क्या है पूरा मामला
सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जहां पर गाजियाबाद में इस घर में मेड खाने के बरतन में पेशाब करती नजर आ रही है और फिर उसी बरतन से आटा गूठ रही है।
बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार के परिजन लिवर की बीमारी से काफी लंबे समय से परेशान थे, सब इलाज करने के बाद भी स्थिती में कोई सुधार नही आया।
पीड़ित परिवार को जब हाऊस हेल्प की गतिविधियों पर शक हुआ तो उन्होने छुपा कर अपने फोन में मेड की वीडियो रिकॉर्ड करली जिस को देख वो दंग रह गए।
पीड़ित परिवार ने आरोपी मेड के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी कारवाइ की मांग की है। हालांकी पुलिस ने आरोपी मेड को गिरफ्तार कर लिया है।
ये वीडियो बाहर आने के बाद लोग इसकी कड़ी निंदा कर रहे हैं और हाऊस हेल्प के खिलाफ सख्त कारवाई की मांग कर रहे हैं
इस वीडियो के सामने आने के बाद एक ही सवाल उठता है कि आखिर ये कैसी मानसीकता है!