देहरादून
देहरादून के एस.एस.पी अजय सिंह की चुस्त,दुरुस्त कार्यशैली ने शानदार तरीके से दीपावली और दशहरे पर व्यवस्थाएं की
एस.एस.पी अजय सिंह के कैरियर पर ख़ास रिपोर्ट
अजय सिंह, 2014 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी, वर्तमान में देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने 15 सितंबर 2023 को इस पद का कार्यभार संभाला।
शैक्षणिक और प्रारंभिक करियर: अजय सिंह ने 2005 में प्रादेशिक पुलिस सेवा के माध्यम से पुलिस में उपाधीक्षक (डीएसपी) के रूप में अपने करियर की शुरुआत की। 2018 में, उन्हें आईपीएस में पदोन्नत किया गया और 2014 बैच आवंटित किया गया।
पिछले पद और अनुभव: देहरादून में एसएसपी नियुक्त होने से पहले, अजय सिंह हरिद्वार के एसएसपी के रूप में कार्यरत थे। उन्होंने देहरादून में एसपी सिटी, सीओ सिटी, और सीओ डालनवाला जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी सेवाएं दी हैं। इसके अतिरिक्त, वे रुद्रप्रयाग जिले के एसपी, पुलिस मुख्यालय में एसपी कार्मिक, और 2020 में एसटीएफ के एसएसपी के रूप में भी कार्य कर चुके हैं।
प्राथमिकताएं और कार्यशैली: एसएसपी अजय सिंह ने देहरादून में कार्यभार ग्रहण करते समय अपनी प्राथमिकताओं में स्ट्रीट क्राइम पर नियंत्रण, नशा तस्करी के खिलाफ कठोर कार्रवाई, और यातायात व्यवस्था में सुधार को प्रमुखता दी है। उन्होंने ‘ड्रग फ्री देवभूमि’ अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है, जिसका लक्ष्य 2025 तक उत्तराखंड को नशामुक्त बनाना है।
प्रमुख कार्रवाइयां:
अतिक्रमण हटाना: त्योहारी सीजन के दौरान, एसएसपी अजय सिंह ने पलटन बाजार का औचक निरीक्षण किया और अस्थाई अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।
अपराध समीक्षा बैठक: उन्होंने जिले के थाना क्षेत्रों के अपराध के आंकड़ों की समीक्षा की और अपराध दर में कमी न आने पर संबंधित थानाध्यक्षों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी।
ड्रग तस्करों पर कार्रवाई: देहरादून पुलिस ने एक ड्रग तस्कर की एक करोड़ रुपये की संपत्ति फ्रीज की, जो नशा तस्करी में सक्रिय था।
अन्य गतिविधियां: एसएसपी अजय सिंह ने देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल के साथ मोटरसाइकिल पर शहर का निरीक्षण किया, जिससे यातायात और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जमीनी स्तर पर मूल्यांकन किया जा सके।
एसएसपी अजय सिंह की नेतृत्व क्षमता और सक्रियता से देहरादून में कानून व्यवस्था में सुधार की उम्मीद है।
एसएसपी अजय सिंह ने देहरादून में साइबर अपराध नियंत्रण में महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल की हैं। उनके नेतृत्व में निम्नलिखित कार्रवाइयाँ उल्लेखनीय हैं:
1. साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़: अक्टूबर 2024 में, देहरादून पुलिस ने एक अंतरराज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश किया, जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। ये आरोपी लॉटरी और अन्य लुभावने उपहार जीतने का लालच देकर लोगों से ठगी करते थे। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपी अमन और ईशान त्यागी अलग-अलग लोगों को फोन कर लॉटरी और अन्य लुभावने उपहार जीतने का लालच देकर उन्हें एसएमएस भेजते थे। जैसे ही एसएमएस में दिए हुए लिंक पर क्लिक होता था, वे अकाउंट की सारी डिटेल ले लेते थे। जिसके बाद ये अकाउंट से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर पैसे को अपने एक अन्य सहयोगी रोहन निवासी जबलपुर मध्य प्रदेश के अकाउंट में ट्रांसफर कर देते थे। जिसके बाद उन तीनों के द्वारा पैसे को आपस में बांट लिया जाता था।
2. खोए हुए मोबाइल फोन की बरामदगी: जुलाई 2024 में, देहरादून पुलिस ने 101 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को लौटाए। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि साइबर क्राइम सैल ने 1 जनवरी 2024 से 17 जुलाई 2024 के बीच मोबाइलों को सर्विलांस के माध्यम से ढूंढा। एसएसपी ने बताया कि साइबर क्राइम सैल ने 1 जनवरी 2024 से 17 जुलाई 2024 के बीच मोबाइलों को सर्विलांस के माध्यम से ढूंढा।
3. साइबर अपराध समीक्षा बैठक: अगस्त 2024 में, एसएसपी अजय सिंह ने जनवरी 2024 से जुलाई 2024 तक के सात महीनों की आपराधिक घटनाओं की समीक्षा बैठक की। नगर कोतवाली और पटेलनगर क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर एसएसपी ने नाराजगी जताई। यातायात नियमों के उल्लंघन में ढीली कार्रवाई करने वाले सीपीयू और ट्रैफिक पुलिस के पेंच कसे गए।
इन कार्रवाइयों से स्पष्ट होता है कि एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में देहरादून पुलिस साइबर अपराध नियंत्रण में सक्रिय और प्रभावी भूमिका निभा रही है।