Breakingउत्तराखंडकुमाऊँक्राइमगढ़वालदेहरादूनराजनीति
Trending

स्कैनर पर लड़ा चुनाव छुपा लिए चाचा के घाव बेरोजगारों के सर पर बंदूक किस किस के खोल रखे है संन्दुक।

Election fought on scanner, uncle's wounds hidden, gun on the head of unemployed, whose trunk has been opened

Listen to this article

बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार जो पूर्व मे ही लोकसभा चुनाव जनता के पैसो के बल पर लड़े थे वैसे तो लगातार युवाओं के कंधे पर रखकर बंदूक चलाते रहते है लेकिन विवादों से उनका हमेशा नाता रहता है।

लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस मे घुसने की पूरी कोशिस की कैंपेन भी चलाये लेकिन सफल नहीं हो पाए।

कभी किसी कोचिंग इंस्टिट्यूट मे घुसकर तोड़ फोड़ के आरोप तो अब सचिव उत्तराखंड शासन के कार्यालय मे घुसकर गाली गलोच और जान से मारने की धमकी देने के आरोप का शिकायती पत्र पुलिस महानिर्देशक अभिनव कुमार को सौम्पा गया है लिखित तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर में – मुकदमां अपराध संख्या 475/24 धारा 115(2), 352,351(3), 121(1), 132,221 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है ये तो देखने का विषय है की कार्यवाही क्या होंगी लेकिन ऐसे व्यक्तियों पर अंकुश लगना आवश्यक है जो युवाओं को ढाल बनाकर खुद को चमकाने के प्रयास मे है।

बॉबी पंवार हमेशा किसी सिंडीकेट के संरक्षण में टारगेटेड होकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैँ या मीडिया हाइप लेने के लिए ऎसी हरकते किसी पर भी दबाव बनाने के लिए करते हैँ जिससे कि वो सुर्खियों में बने रहे। इस बार विश्वकर्मा भवन में एक वरिष्ठ आइएएस अधिकारी से बदसलूकी के प्रकरण में प्रदेश के हाक़िम के खासमखास किसी अग्रवाल बंधु का नाम चर्चा में हैँ।

बाकी रही बात इनके अतीत की तो हाकम सिंह से लेकर चाचा जान तक के कनेक्शन का खुलासा भारत न्यूज़ फर्स्ट जल्द ही करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button