देहरादून मे परसो रात हुए भयानक एक्सीडेंट ने पूरे देश की नींद उड़ा दी मंजर इतना भयावय था की कमजोर दिल क़े लोग तो वीडियो तक ना देख सके 6 युवाओं जिनमे तिन युवतियाँ भी शामिल थी तेज़ रफ़्तार क़े चलते अपनी जान गवा दी।
राजधानी मे सूबह होते है जैसे ही लोगो को ये खबर पता चला सब जगह इसी एक्सीडेंट की चर्चा थी शहर क़े लोग काफ़ी गमगीन थे युवाओं का यू इस तरह चला जाना सबको रुला रहा था सब बच्चों क़े परिजनों का दर्द समझ रहे थे।
अब इस एक्सीडेंट से कुछ टाइम पहले का एक वीडियो सामने आया है जिसमे गाड़ी मे सवार युवक युवतियाँ जमकर पार्टी कर रहे है।