Breakingउत्तराखंडकुमाऊँगढ़वालदेहरादूनशिक्षा
Trending

उत्तराखंड में मदरसों की गहन जांच के लिए निर्देश ….

Instructions for thorough investigation of madrassas in Uttarakhand….

Listen to this article

उत्तराखंड सरकार के निर्देश पर पुलिस के द्वारा मदरसों पर भी सख्ती बरतने की कार्रवाई की जा रही है। आईजी नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि सरकार की तरफ से मिले निर्देश पर जिला प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर ऐसे सभी मदरसों की जांच होगी .. जहां पर बाहरी राज्यों के छात्र तालीम ले रहे है। आईजी ने कहा कि मदरसों का पंजीकरण जांचने के साथ-साथ छात्रों का सत्यापन भी किया जाएगा । उन्होंने कहा कि मदरसों के सत्यापन के साथ साथ उनके आय के स्त्रोत भी देखे जाएंगे .. जिसमें अवैध फंडिंग की शिकायत मिलने की भी जांच होगी।

उत्तराखण्ड राज्य में संचालित अवैध मदरसों मे बाहरी राज्यों के बच्चों को पढ़ने की खबरो पर संज्ञान लेते हुए *पुलिस महानिरीक्षक,अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड* द्वारा राज्य के सभी जिलों में मदरसों की गहन जांच के लिए निर्देश निर्गत किए हैं। इन निर्देशों का उद्देश्य अवैध रूप से संचालित मदरसों की पहचान करना, उनके फंडिंग स्रोतों का सत्यापन करना और मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों के वास्तविक विवरण की जानकारी प्राप्त करना है।

*पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड द्वारा दिये निर्देशों के मुख्य बिंदुः*

*पंजीकरण की जांचः*
सभी मदरसों के पंजीकरण तथा अवैध और बिना पंजीकरण के संचालित मदरसों की पहचान की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

*मदरसों मे शिक्षारत बच्चों का सत्यापनः*
मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों विशेषकर बाहरी राज्यों से लाए गए बच्चों की पहचान सुनिश्चित करें।

*फंडिंग की जांचः*
मदरसों को मिलने वाली फंडिंग के स्रोतों का सत्यापन किया जाए।

*पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था/मुख्य प्रवक्ता पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड, श्री नीलेश आनन्द भरणे* द्वारा अवगत कराया गया कि , *माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में* राज्य में संचालित सभी मदरसों की पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी। यह जांच प्रक्रिया बच्चों की सुरक्षा और राज्य में कानून- व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक है।

*इस जांच अभियान का मुख्य उद्देश्य अवैध गतिविधियों पर रोक लगाना और यह सुनिश्चित करना है कि सभी मदरसे कानूनी ढांचे के भीतर कार्य करें।*

सभी जनपदों को *एक माह के भीतर विस्तृत जांच रिपोर्ट* प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button