
हरिद्वार: बुधवार को हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में स्थानीय महिलाओं ने टिहरी प्राधिकरण में तैनात एई पंकज पाठक के खिलाफ संपत्ति जांच एवं कार्यवाही किए जाने को लेकर प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया। दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने कहा कि टिहरी प्राधिकरण में तैनात अधिकारी पंकज पाठक की कारगुजारियों से लोग परेशान हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पंकज पाठक जब हरिद्वार में तैनात था उस दौरान भी गरीब लोगों के छोटे भवन निर्माण को लेकर परेशान करता था कार्यवाही का भय दिखाकर पैसे मांगता था। अब टिहरी में होने पर भी हरिद्वार के लोगों के निर्माण की झूठी शिकायत अन्य लोगों से करा कर लोगों को परेशान कर रहा हैं। प्रदर्शन में शामिल मीनू ने आरोप लगाया कि पंकज पाठक से एचडीए क्षेत्र के लोग साथ-साथ एमडीडीए देहरादून व टिहरी के लोग भी पंकज पाठक की भ्रष्ट कार्यशैली से तंग आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि भ्रष्टाचारी को उत्तराखंड से बाहर का रास्ता दिखाने का काम धामी सरकार करें और पंकज पाठक की संपत्ति की जांच कराएं । प्रदर्शनकारी महिलाओं का आरोप है कि पंकज पाठक ने अपना गैंग बनाया हुआ हैं और अवैध कालोनियां में सांठ-गांठ करके अब-तक करोड़ों रूपए की अवैध उगाही कर चुका हैं । हम भारतीय नागरिक मंच के तत्वाधान में ऐसे भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ सरकार से कार्रवाही की मांग करते हैं। साथ ही भाजपा की सुशासन वाली प्रदेश सरकार से टिहरी में तैनात एई की संपत्ति की जांच की मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि इसी उपलक्ष में होलिका दहन से पूर्व भ्रष्ट अधिकारी पंकज पाठक का पूतला दहन किया।
पूर्व मे भी कई विवादों मे पंकज पाठक का नाम सामने आया है अब देखना ये है की प्राधिकरण इन मामलो की जाँच कैसे करेगा और सहायक अभियंता पर क्या कार्यवाही की जाएगी।