Breakingदेश-विदेश
Trending

प्रधानमंत्री आज रात 8 बजे राष्ट्र को करेंगे संबोधित, सीजफायर के बाद पहली बार नागरिकों से होंगे रूबरू

The Prime Minister will address the nation tonight at 8 pm, he will interact with the citizens for the first time after the ceasefire

Listen to this article

प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी 12 मई को रात 8 बजे देश को संबोधित करने जा रहे हैं। भारत पाकिस्तान के बीच संघर्ष और उसके बाद हुए सीजफायर के बाद पीएम मोदी पहली बार नागरिकों से रूबरू होंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान पीएम देश के नागरिकों को मौजूदा हालात के बारे में कुछ अपडेट दे सकते हैं। साथ ही भारतीय सैन्य बल के पराक्रम और शौर्य पर चर्चा कर सकते हैं।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद भारत ने 6-7 मई की रात को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में हमला कर 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। इस कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए। केवल आतंकी ठिकानों हो निशाना बनाया गया था। सिविलियंस को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया।

लेकिन पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई को अपनी लड़ाई बना लिया और 7-8 मई, 8-9 मई और 9-10 मई की रात को भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए ड्रोन और मिसाइलों से हमले किए। भारत ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया, पाकिस्तान के हमलों को नाकाम किया और जवाबी हमले भी किए। सटीक हमलों के जरिए पाकिस्तान के डिफेंस सिस्टम, एयरबेस और सैन्य प्रतिष्ठानों को टारगेट किया।

Adil Rao

एडिटर इन चीफ

Adil Rao

एडिटर इन चीफ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!