
देहरादून
राजधानी देहरादून की सड़कों पर तेज़ रफ़्तार और खतरनाक स्टंटबाज़ी करना कुछ युवकों को भारी पड़ गया। शहर के शांत माहौल और आमजन की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले इन युवकों की हरकतों पर पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई की है।
थाना रायपुर के अंतर्गत मालदेवता चौकी पुलिस ने स्टंटबाज़ी और सार्वजनिक स्थान पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में तीन गाड़ियों को सीज़ किया है। सीज़ की गई गाड़ियों में दो महिंद्रा थार (एक काली और एक लाल रंग की) तथा एक टाटा मोटर वाहन शामिल है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों गाड़ियों को जब्त कर लिया और स्टंट कर रहे तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। सभी युवकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम और अन्य संबद्ध धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
मालदेवता चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश ने बताया कि यह कार्रवाई आम जनता की सुरक्षा और सड़क पर अनुशासन बनाए रखने के उद्देश्य से की गई है।
एसएसपी अजय सिंह ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी इस तरह के मामलों में सख्त कदम उठाए जाएंगे।
स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि इससे युवाओं में एक सख्त संदेश जाएगा कि सड़कें स्टंट के लिए नहीं, सुरक्षित यातायात के लिए हैं।