बिहार
Trending

बिहार में कुत्ते का बना आवासीय प्रमाण पत्र, नाम और फोटो देख भौंचक्के रह जाएंगे आप

Residential certificate made for a dog in Bihar, you will be stunned to see the name and photo

Listen to this article

बिहार से राजधानी पटना से एक हैरतंगेज मामला सामने आया है. पिछले महीने से शुरू हुई SIR(Special Intensive Revision) में मांगे गए दस्तावेजों के कारण लोगों ने अपने आवासीय प्रमाण पत्र बनवाए. आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर मानिए होड़ मची थी. सरकार ने ज्यादा संख्या में लोगों द्वारा आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने के संबंध में जानकारी भी दी थी. लेकिन इसी बीच एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुन आप भी माथा पकड़ लेंगे।

दरअसल पटना जिले के मसौढ़ी प्रखंड से एक आवासीय प्रमाण पत्र सामने आया है जो कि एक कुत्ते का है. यह प्रमाण पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल होने के बाद जिले के अधिकारियों को इस पत्र की जानकारी मिली. यह आवासीय मसौढ़ी अंचल कार्यालय से जारी किया है।

इस प्रमाण पत्र को 24 जुलाई को जारी किया गया जिसमें की कुत्ते का नाम- डॉग बाबू, पिता का नाम-कुत्ता बाबू, माता- कुटिया देवी और पता- काउलीचक वार्ड 15 मसौढ़ी लिखा हुआ है. साथ ही इस दस्तावेज की संख्या बीआरसीसीओ 2025/15933581 है और इसपर राजस्व पदाधिकारी मुरारी चौहान का डिजिटल साइन भी है।

मामला खुला तो जागे अधिकारी

जब सोशल मीडिया पर कुत्ते का यह आवासीय प्रमाण पत्र जमकर वायरल हुआ तो विभाग के अधिकारियों को इसकी सुध लगी. फिर पहले मामले को समझा गया और रविवार की शाम को ही आरटीपीएस पोर्टल पर अपलोडेड इस प्रमाण पत्र को रद्द कर दिया गया. साथ ही इसपर जो डिजिटल साइन था उसे भी हटाया गया।

दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन

इस मामला पर जब मसौढ़ी के अंचल अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने इस प्रमाण पत्र के रद्द किए जाने के बात की पुष्टि की. पटना डीएम डॉ. त्यागराजन ने भी डॉग बाबू आवासीय प्रमाण पत्र मामले में संज्ञान लेते हुए कहा कि इस मामले में जो भी दोषी पाएं जाएंगे उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि आगे इस तरह कि गलती कभी ना हो।

Adil Rao

एडिटर इन चीफ

Adil Rao

एडिटर इन चीफ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!