गुणवत्ता पूर्वक स्पा संचालन करने पर वेलनेस एंड हेल्थकेयर सोसाइटी के अध्य्क्ष मनीष बक्शी को किया गया सम्मानित
Wellness and Healthcare Society President Manish Bakshi was honored for running a spa with quality

राजधानी देहरादून के होटल क्लार्क्स इन में मंगलवार को एक भव्य और प्रेरणादायक ‘तेजस्वी शक्ति अवॉर्ड फंक्शन’ का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जया प्रदा थीं, जिन्होंने अपने कर-कमलों से सम्मानित लोगों को सम्मान पत्र और प्रतीक चिह्न भेंट किए।
कार्यक्रम में शिक्षा, समाज सेवा, चिकित्सा, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण और उद्यमिता जैसे क्षेत्रों में कार्यरत कई नायकों को मंच मिला। वेलनेस एंड हेल्थकेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मनीष बक्शी को गुणवत्ता पूर्व स्पा संचालन के लिए ‘तेजस्वी शक्ति’ सम्मान से नवाजा गया। उन्होंने समाज सभी वर्गों को गुणवत्ता पूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराने और जागरूकता फैलाने में प्रमुख भूमिका निभाई है।
सम्मान प्राप्त करते हुए मनीष बक्शी ने कहा, ““यह पुरस्कार मेरे लिए नहीं, बल्कि उन सभी कर्मठ और समर्पित सहयोगियों के लिए है, जिनके साथ मिलकर हमने गुणवत्ता आधारित हेल्थ और वेलनेस सेवाएं आम लोगों तक पहुंचाई हैं।”
समाज के सच्चे नायकों को मिली पहचान
‘तेजस्वी शक्ति’ अवॉर्ड फंक्शन का उद्देश्य ऐसे व्यक्तियों को मंच देना था, जो प्रचार से दूर रहकर निस्वार्थ भाव से समाज सेवा में लगे हैं। इस आयोजन में हिमालयी क्षेत्र के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों से आए अपने अपने क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगो को भी सम्मानित किया गया।