Breakingउत्तराखंडकुमाऊँक्राइमगढ़वालदेहरादून
Trending

“नशे के लिए जान ली, सबूत मिटाने को घर जलाया — विकासनगर हत्याकांड का खुलासा” ये निकला आरोपी?

Listen to this article

देहरादून

विकासनगर में वृद्धा की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी बेटा गिरफ्तार

विकासनगर क्षेत्र में हुई 65 वर्षीय महिला की हत्या के मामले में दून पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए मृतका के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने नशे के लिए पैसों की मांग को लेकर मां की हत्या कर घर में आग लगा दी थी, ताकि घटना को दुर्घटना का रूप दिया जा सके।

मामला ऐसे खुला

3 अगस्त को रामबाग, हरबर्टपुर निवासी संजय सिंह राणा ने कोतवाली विकासनगर में शिकायत दी कि 2 अगस्त की सुबह ड्यूटी पर रहने के दौरान पड़ोसियों ने उनके घर में आग लगने की सूचना दी। मौके पर पहुंचने पर उनकी पत्नी जली हुई अवस्था में मृत पड़ी थी और उनका बेटा मनमोहन सिंह (31), जो नशे का आदी है, घर से फरार था। संजय सिंह ने संदेह जताया कि हत्या उनके बेटे ने की है।

पुलिस की कार्रवाई

शिकायत के आधार पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून ने विशेष टीम गठित कर आरोपी की तलाश के निर्देश दिए। मुखबिर और सर्विलांस की मदद से पुलिस ने 13 अगस्त को आरोपी को कुल्हाल क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से चोरी की गई 17,500 रुपये नकद और वारदात के बाद भागने में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई।

आरोपी का कबूलनामा

पूछताछ में मनमोहन सिंह ने बताया कि वह पहले भी मादक पदार्थ तस्करी और आर्म्स एक्ट के मामलों में जेल जा चुका है। घटना वाले दिन उसने मां से नशे के लिए पैसे मांगे, लेकिन मना करने और घर से बाहर न जाने देने पर उसने पाटल (लोहे की रॉड) से वार कर मां की हत्या कर दी। बाद में शव को गद्दे में लपेटकर कमरे में आग लगा दी और घर की अलमारी से 30 हजार रुपये व कपड़े लेकर फरार हो गया। भागते समय उसने पाटल को ढालीपुर के पास फेंक दिया, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया।

आरोपी का आपराधिक इतिहास

  • 2023: आर्म्स एक्ट, कोतवाली विकासनगर
  • 2020: एनडीपीएस एक्ट के दो मामले, कोतवाली विकासनगर

बरामदगी

  • हत्या में प्रयुक्त पाटल
  • 17,500 रुपये नकद
  • पल्सर मोटरसाइकिल (UK-16-E-7439)

पुलिस टीम

निरीक्षक विनोद सिंह गुसाईं (प्रभारी कोतवाली विकासनगर) के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विकसित पंवार, सनोज कुमार, संदीप पंवार, ओमवीर चौधरी, कांस्टेबल नितिन, नवीन कोहली, जितेंद्र सिंह (एसओजी देहात) शामिल रहे।

FAIZAN KHAN REPORTER

रिपोर्टर

FAIZAN KHAN REPORTER

रिपोर्टर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!